मुजफ्फरपुर में बिजली बिल बकाया बता खाते से 3 लाख उड़ाए
मुजफ्फरपुर में बिजली बिल बकाया बता खाते से 3 लाख उड़ाए
बिजली बिल बकाया के कारण कनेक्शन कटने का झांसा देकर एलएस कॉलेज से रिटायर्ड शारीरिक शिक्षा निदेशक पारस प्रसाद गुप्ता के खाते से साइबर शातिरों ने 2.98 लाख रुपए उड़ा लिए। सिकंदरपुर न्यू एरिया कॉलोनी के पारस प्रसाद गुप्ता ने विवि थाने में घटना की एफआईआर दर्ज कराई है।
उन्होंने पुलिस को बताया है कि मोबाइल एप से बिल जमा कराया था। 20 जुलाई को मोबाइल पर शातिरों ने 7864876279 नंबर से मैसेज भेजा। और कहा कि बिजली बिल बकाया है जमा नहीं किया तो कनेक्शन काट दिया जायेगा। जब कॉल बैक किया तो कॉल उठाने वाले ने खुद को बिजली विभाग का एसडीओ बताया। उसने मोबाइल पर एक लिंक भेजा और कहा कि इसमें 10 रुपए बैंक अकाउंट से डालिये। एप डाउनलोड करते ही तीन ओटीपी आया, जिसे एप में अपडेट किया। इसके बाद खाते से तीन बार में 2.48 लाख रुपये दूसरे खाते में स्थानांतरित हो गए। इसके बाद बैंक के पब्लिक सर्विस नंबर से फ्रॉड गिरोह द्वारा खाते से रुपये उड़ाए जाने की जानकारी दी गई तो मोबाइल बैंकिंग एप और डेबिट कार्ड को ब्लॉक कराया। विवि थानेदार राधे श्याम सिंह ने बताया कि छानबीन शुरू कर दी गई है। मोबाइल नंबर का सीडीआर लेने के लिए आवेदन दिया गया है।
बिजली विभाग ने जारी की थी मोबाइल नंबरों की सूची
बिजली विभाग ने मुख्यालय से बिल के नाम पर फ्रॉड कर रहे गिरोह के 15 मोबाइल नंबरों की सूची जारी की थी। आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नय्यर हसनैन खान ने कार्रवाई और जांच के लिए टीम भी बनाई थी। पारस प्रसाद गुप्ता को जिस नंबर से मैसेज व कॉल किया गया, वह इस सूची में नहीं था।