यमुनानगर में रावण दहन के दौरान बड़ा हादसा, जलता रावण लोगों पर गिरा

यमुनानगर में रावण दहन के दौरान बड़ा हादसा, जलता रावण लोगों पर गिरा

यमुनानगर में रावण दहन के दौरान बड़ा हादसा, जलता रावण लोगों पर गिरा

यमुनानगर | हरियाणा के यमुनानगर में रावण दहन के दौरान लोगों पर रावण का पुतला गिर गया. जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि, गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते टल गया. शहर के दशहरा मैदान में लगे रावण के पुतले से लकड़ी निकालना लोगों के जीवन के लिए आपदा बन गया. आपको बता दे कि लकड़ी निकालते समय 70 फीट का पुतला अचानक गिर गया.

पुतले को लोगों पर गिरते देख मैदान में चीख-पुकार मच गई. वहीं, वहां से गुजर रहे लोगों को रोकने का प्रयास कर रहे पुलिस कर्मी पुतले की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. लापरवाही के इस हादसे में सिर में चोट लगने से तीन लोग घायल हो गए जबकि दो के कपड़े जल गए. वहीं, पुतले में लगे पटाखों की चपेट में आने से दो लोग झुलस गए. ऐसे में पुलिस को लोगों को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई.

इसके बाद भी लोग नहीं माने और रावण के पुतले की लकड़ी लेने के लिए दौड़ पड़े. घायल लोगों को एंबुलेंस में ले जाया गया. थाना प्रभारी कमलजीत को पुलिस कर्मियों सहित लोगों को भगाना पड़ा. सरोजिनी कॉलोनी सुरेंद्र कुमार, पुराना हमीदा के विक्रम, बैंक कॉलोनी राकेश, बारी माजरा के मोहित, दीपक पुतले के नीचे दबने से घायल हो गए. वहीं, पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में किसी को भी चोट नहीं आई है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई है.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *