यूपी का अपह्रत कपड़ा व्यवसायी सीवान से बरामद

यूपी का अपह्रत कपड़ा व्यवसायी सीवान से बरामद

यूपी का अपह्रत कपड़ा व्यवसायी सीवान से बरामद

सीवान: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के पैतृक ग्राम पंचायत पकहां के नौगांव टोले से बुधवार की सुबह अपहृत कपड़ा व्यवसाय मुकेश कुशवाहा को सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बरामद किया गया है।

बताते चलें कि मुकेश कुशवाहा बुधवार की सुबह अपने गांव में टहल रहे थे तभी कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उनका अपहरण कर लिया गया था। अपहरण की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस की अपहृत के मोबाइल लोकेशन के आधार पर लगातार जांच में जुटी हुई थी।

उक्त मामले को लेकर दोपहर यूपी पुलिस के डीआईजी जे रविंद्र कुमार नौगावां पहुंच कर अपह्रत व्यवसायी की पत्नी से घटना की जानकारी ले रहे थे तभी पत्नी के फोन पर एक अनजान नंबर से अपह्रत व्यवसायी ने फोन कर के बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उसे बिहार के सीवान जिले में छोड़ दिया है।

अपह्रत व्यवसायी मुकेश का लोकेशन मिलते ही यूपी पुलिस के डीआईजी ने सीवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी और पहले से ही बिहार में मौजूद यूपी पुलिस की विशेष टीम को भी लोकेशन की ओर प्रस्थान करने का आदेश दिया।

सीवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने यूपी के अपह्रत व्यवसायी के लोकेशन को सीवान पुलिस की एसआईटी को सुपुर्द करते हुए लोकेशन की ओर रवाना किया। सीवान पुलिस लोकेशन के आधार पर सीवान – सिसवन मुख्य सड़क पर स्थित हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रफीपुर रौजा मोड़ से सकुशल बरामद कर लिया। वहीं यूपी पुलिस के विशेष टीम को सीवान पहुंचते ही अपह्रत व्यवसायी मुकेश कुशवाहा को उसे सुपूर्द कर दिया गया। यूपी पुलिस अपहृत व्यवसाई को अपने साथ लेकर चली गई।

यूपी से सीवान पहुंच यूपी पुलिस के डीएसपी यश त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि बुधवार को अहलेसुबह व्यवसायी अपने घर से सुबह टहलने के लिए निकला था। जिसे अपहरणर्ताओं ने चारपहिया वाहन से उठाकर सीवान की ओर चल पड़े थे। इसकी सूचना परिजन ने यूपी पुलिस व यूपी के कृषि मंत्री प्रताप शाही को दिया। जो अपहृत के गांव के बताए जा रहे हैं। उन्होंने तुरंत देवरिया एसपी को कार्रवाई को कही। उसके बाद देवरिया एसपी ने सीवान एसपी से सम्पर्क कर बरामदगी में दोनों राज्यों की एसआइटी की टीम जुट गई थी, जिसका परिणाम है कि अपहृत व्यवसाई को सकुशल बरामद कर लिया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *