यूपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर:यूपी में बेरोजगार युवाओं को हुनरमंद बनाएगी योगी सरकार,प्रशिक्षण के साथ देगी स्वरोजगार की सौगात
यूपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर:यूपी में बेरोजगार युवाओं को हुनरमंद बनाएगी योगी सरकार,प्रशिक्षण के साथ देगी स्वरोजगार की सौगात
उद्यान एवं खाद्य प्रशिक्षण संस्थान की तरफ से अभी यूपी के युवाओं को न सिर्फ निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा बल्कि योगी सरकार यूपी के युवाओं को रोजगार भी देगी। आपको बता दें कि खादी एवं ग्रामोद्योग की तरफ से स्वरोजगार के लिए अनुदान वितरण भी दिलाया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को खत्म करने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है और इसी कड़ी में योगी सरकार अब युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था शुरू की है।
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से मौसमी फलों को संरक्षित करने के साथ मुरब्बा सास, जैम व जैली बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। दो सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू करेंगे । आलमबाग, अलीगंज व सप्रू मार्ग पर प्रशिक्षण केेंद्र बने हैं जहां प्रशिक्षण दिया जाता है।
ऐसे मिलेगा प्रशिक्षण: प्रशिक्षण के लिए युवाओं को जिले के जिला उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी कार्यालय से संपर्क करना होगा। उनके माध्यम से योजना का लाभ लिया जा सकता है। विभाग की ओर से समय-समय पर अल्प अवधि के कोर्स भी संचालित होता है।
आर्थिक सहायता: प्रशिक्षण प्राप्त युवा जिला उद्योग केंद्र, जिला खादी ग्रामोद्योग कार्यालय से संपर्क कर प्रशिक्षण उपरांत आर्थिक मदद ले सकते हैं। स्वरोजगार के लिए युवाओं को कम ब्याज दरों में अनुदानित लोन भी दिया जाता है। दो लाख से 10 लाख रुपये तक लोन जिला स्तर पर और उससे ऊपर को लोन प्रदेश स्तर के कार्यालय से मिलता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत भी आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
निर्माण और विपणन का ज्ञान: स्वरोजगार के लिए स्थापित होने वाली लघु इकाई में होने वाले उत्पादों के निर्माण और उसके विपणन की जानकारी भी युवाओं को दी जाती है। बड़े उद्योगों के प्रतिनिधि और व्यवसायी युवाओं को पूरी जानकारी देते हैं।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here