रंग लायी प्रकाश की पहल , वर्षो से उपेक्षित उप स्वास्थ्य केंद्र भच्छी में एएनएम की हुई प्रतिनियुक्ति ।

रंग लायी प्रकाश की पहल , वर्षो से उपेक्षित उप स्वास्थ्य केंद्र भच्छी में एएनएम की हुई प्रतिनियुक्ति

दरभंगा । वर्षो से उपेक्षित बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र के भच्छी उप स्वास्थ केन्द्र में अब एएनएम की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन ने कर दिया है ।सिविल सर्जन कार्यालय से जारी पत्र के मुताबिक सदर प्रखंड के नैनाघाट उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त एएनएम रिंकू कुमारी को भच्छी उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित किया गया है । साथ ही शीघ्र योगदान देने का निर्देश भी जिले के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को दिया गया है ।
इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा राजद नेता प्रकाश कुमार ने बताया कि भच्छी उप स्वास्थ्य केंद्र प्रखंड मुख्यालय के सुदूर क्षेत्र में अवस्थित है । यहाँ से लोगों को बहेड़ी पीएचसी तक जाने में लोगों को जाने आने का कोई साधन नहीं मिल पता है । जिसके कारण स्वास्थ्य सेवा का अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा है । इसी को देखते हुए उन्होंने सिविल सर्जन से मिलकर उन्हें ज्ञापन देकर जनहित के स्वास्थ्य मद्दे को नजर रखते हुए अभिलम्ब दो एएनएम को पदस्थापित करने का अनुरोध किया था । फिलहाल इस पदस्थापना से ग्रामीणों में हर्ष है ।श्री कुमार ने आगे बताया कि भच्छी पंचायत के भच्छी गांव में कई वर्ष पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनाया गया लेकिन उसमें कभी किसी की पोस्टिंग नही किया था।इस मामले में कोई भी जनप्रतिनिधि ने पहल नही किया था।पिछले वर्ष ही बहेड़ी स्वास्थ्य के प्रभारी को आबेदन दिया फिर सिविल सर्जन को आबेदन दिया लेकिन एक आबेदन पर कोई कार्रवाई नही हुआ पुनः दूसरी बार आबेदन दिया और लगातार अधिकारी के मोबाइल पर और उनसे निजी तौर पर मिल आग्रह करता रहा ।अब वह फल काम आया और उप स्वास्थ्य केंद्र भच्छी में एएनएम की पोस्टिंग किया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *