राज्य स्वास्थ्य समिति के एईडी ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

राज्य स्वास्थ्य समिति के एईडी ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

राज्य स्वास्थ्य समिति के एईडी ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

समस्तीपुर :- राज्य स्वास्थ्य समिति के एईडी केशवेंद्र कुमार ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान यक्ष्मा विभाग, पटना के निदेशक डॉ. वीके मिश्रा भी उनके साथ थे। सदर अस्पताल आने के बाद एईडी ने सबसे पहले ओपीडी भवन का निरीक्षण किया।

इस दौरान दीवारों पर उन्हें कई पुराने बैनर व पोस्टर दिखा। वहीं दिवाल पर रंग रोगन नहीं था। इसको देखकर एईडी ने ओपीडी को अपडेट व बेहतर करने का आदेश दिया। ओपीडी के एनसीडी कक्ष में पहुंच कर भी जायजा लिया और कर्मी से जानकारी ली। इसके बाद एईडी ने ओपीडी के बगल वाले खाली क्षेत्र में वेटिंग एरिया को डेवलप करने का आदेश दिया। ताकि वहां मरीज या उनके परिजन रह सके।

इसके साथ ही अस्पताल परिसर में खाली जगह व साइड में पौधरोपन करने को भी कहा गया। ताकि अस्पताल परिसर हराभरा दिखायी दे। निरीक्षण के दौरान एईडी ने ब्लड बैंक, आरटी-पीसीआर लैब, प्रसव कक्ष, एनआरसी, एसएनसीयू आदि का गहन निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद मिशन-60 के तहत किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया और इसके तहत अस्पताल को कायाकल्प कराने का आदेश दिया, ताकि कोई कमी नहीं रह सके।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *