राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत समस्तीपुर कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन, अग्निपथ योजना को लेकर जताया विरोध

राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत समस्तीपुर कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन, अग्निपथ योजना को लेकर जताया विरोध

समस्तीपुर :- अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान केन्द्र सरकार से सेना में बहाली के लिए लागू की गयी अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गयी। कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन के बाद आयोजित सभा की अध्यक्षता रामचंद्र राय, गंगाधर झा, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से की।

इसमें किसान नेता उपेन्द्र राय, सत्यनारायण सिंह, नीतीश कुमार, रामजतन सिंह, ललन कुमार, रामाश्रय महतो, सुरेंद्र प्रसाद सिंह मुन्ना, उमेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने अग्निपथ योजना वापस लेने, आंदोलनकारियों पर किया गया मुकदमा वापस लेने, गिरफ्तार आंदोलनकारियों को रिहा करने और सेना में पूर्व की तरह नियमित बहाली शुरू करने का मांग की। प्रारंभ में स्टेशन चौक स्थित गांधी स्मारक पर माल्यार्पण के बाद सभी ने जुलूस निकाला जो कलेक्ट्रेट के समक्ष पहुंच प्रदर्शन में बदल गया।

मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के ललन कुमार, महेश कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार राय, कपील कुमार, बंदना सिंह, शंकर यादव, प्रो. उमेश कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, अखिल भारतीय किसान सभा के रामाश्रय सिंह राकेश, गजेंद्र चौधरी, रामचंद्र राय, रामप्रीत पासवान, विवेकानंद शर्मा, सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, शत्रुधन राय पंजी, बिहार राज्य किसान कौंसिल के उपेंद्र राय, सत्यनारायण सिंह, नीतीश कुमार, पवन कुमार सिंह, रामाश्रय महतो, पवन कुमार पासवान, रामनारायण भगत, राजद किसान सेल के राजेश्वर महतो, राम विनोद पासवान समेत अन्य दर्जनों नेताओं ने सभा को संबोधित किया।

सभा के उपरांत 5 सदस्यीय संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित स्मार- पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। कार्यक्रम को भाकपा, माकपा, माले के अलावे आइसा- इनौस के सुनील कुमार, लोकेश राज, रौशन कुमार, दीपक यदुवंशी, राजू कुमार झा आदि ने अपने झंडे, बैनर तले सक्रिय समर्थन दिया। छात्र नेताओं ने छात्रों के मुद्दे को मजबूती से उठाये जाने को लेकर किसान संगठनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *