समस्तीपुर की युवती से गैंगरेप और बेहोशी की हालत में बिना कपड़ों के फेंकने का मुख्य आरोपित मगरदही घाट से गिरफ्तार

समस्तीपुर की युवती से गैंगरेप और बेहोशी की हालत में बिना कपड़ों के फेंकने का मुख्य आरोपित मगरदही घाट से गिरफ्तार

समस्तीपुर की विवाहिता से गैंगरेप और बेहोशी की हालत में बिना कपड़ों के सकरा में फेंकने की घटना में मुख्य आरोपित दीपक को मुजफ्फरपुर महिला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसे समस्तीपुर के मगरदहीघाट से दबोचा गया है। पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस पूछताछ में दीपक ने युवती को झांसा देकर उसके घर से मगरदहीघाट में अपने यहां लाने की बात स्वीकार की है। उसे दो दिन तक रखकर प्रेम का झांसा दिया और दुष्कर्म किया। इसके बाद रात में उसे मगरदही घाट पुल के पास ले जाकर बाइक से छोड़ दिया था जहां युवती को देखकर एक बोलेरो रुकी।

बोलेरो में तीन लोग सवार थे। उनलोगों ने जबरन खींचकर उसे बोलेरो में बैठा लिया और कोल्ड ड्रिंक पिलाया। इसे पीकर युवती बेहोश हो गई थी। इसके बाद बेहोशी की हालत में ही युवती के साथ तीनों ने बोलेरो में दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद उसे सकरा में रामीरामपुर में आम के बगीचे में लाकर फेंक दिया था। उस वक्त वह बिना कपड़ों के थी। सुबह में गांववालों ने उसे देखा और कपड़े पहनाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था।

इस केस में मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम ने तीन बार समस्तीपुर में छापेमारी की थी। दीपक की गिरफ्तारी उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गई है। वह घटना में नाम सामने आने के बाद से फरार हो गया था। उसका मोबाइल ऑन होते ही मगरदही घाट पर लोकेशन मिला। उसे दबोचने के लिए बुधवार की रात एक बजे मगरदही घाट पर पुलिस टीम पहुंची। करीब ढाई बजे रात में उसे पुलिस ने घर से दबोच लिया। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि आरोपित ने संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *