समस्तीपुर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व छात्र संघ के साथ विभिन्न योजनाओं पर की चर्चा, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश
समस्तीपुर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व छात्र संघ के साथ विभिन्न योजनाओं पर की चर्चा, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश
समस्तीपुर :- कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को डीएम योगेन्द्र सिंह ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान, डीआरसीसी, क्रीड़ा, शारीरिक शिक्षा, शिक्षक संघ, छात्र संघ, खेल संघ व संस्कृतिक संघ की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने विद्यालयों के एमडीएम के लिए एसएफसी को फोर्टीफाइड राइस देने का निर्देश दिया। वहीं इस संबंध में कार्यशाला कर जानकारी देने काे कहा गया। डीपीओ एमडीएम को बच्चे को 6 माह तक एमडीएम में फोर्टीफाइड राइस खिलाने के बाद बच्चों के पोषण की स्थिति की जांच कराने का निर्देश दिया।
वहीं इसकी रिपोर्ट भी सौंपनी होगी। वहीं जिला में संचालित 23 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुरूप सिंगल बेडिंग की खरीद करने, सीसीटीवी कैमरे की जांच कराने, बायोमेट्रिक मशीन लगाने व डीईओ को मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया। डीएम ने शिक्षक संघ के साथ साप्ताहिक बैठक करने का निर्देश दिया गया।बैठक में डीईओ मदन राय, डीएसओ गौरव कुमार, सभी डीपीओ, सभी बीईओ, ओएसडी, सभी संघ के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे। जिला के 10 प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है।
डीएम ने सभी में कमेटी गठित करने का निर्देश दिया। बैडमिंटन कोर्ट के लिए पटेल मैदान में जगह चयन किया गया है। 1 जिम व एक बैडमिंटन कोर्ट महिला कॉलेज में बनेगा। डीएम ने खेल कैलेंडर जारी करने का निर्देश दिया। जिससे बच्चे खेल में आगे बढ़ेंगे।
इस दौरान बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के अध्यक्ष कुमार रजनीश ने विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात ठीक करने, शिक्षकों के वेतन व अंतर वेतन का भुगतान, दक्षता अनुतीर्ण शिक्षक के लिए प्रशिक्षण, उमावि में पढ़ाई शुरू कराने व पंचायत, नगर व प्रखंड शिक्षक को स्थानांतरण की सुविधा सहित 17 मांग रखी। वहीं टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ से संजीत भारती, नीलम कुमारी, सुभाष चंद्र आदि ने नए शिक्षकों को सर्विस बुक देने, एक मुश्त वेतन भुगतान सहित कई मांग की।