समस्तीपुर में ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचला, एक की मौके पर ही मौत

समस्तीपुर में ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचला, एक की मौके पर ही मौत

समस्तीपुर में ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचला, एक की मौके पर ही मौत

कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय के पास समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. इससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है। ट्रक में बालू लदा था। मृतक थाना क्षेत्र के जटमलपुर टीरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा :

जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। सभी को तुरंत इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया। जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान जटमलपुर टीरा गांव निवासी रामचंद्र राय के 35 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है.

दोनों घायलों की हालत भी गंभीर है :

बताया जा रहा है कि बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक पान की दुकान पर पलट गया. जिससे पान का दुकान चकनाचूर हो गया है। गुमटी में रखा सामान भी बर्बाद हो गया। दोनों घायलों को गंभीर हालत में पीएचसी से दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान जटमलपुर गांव के संतोष कुमार के 20 वर्षीय आदित्य कुमार और रामवृक्ष दास के 20 वर्षीय रुमन कुमार के रूप में हुई है. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके ठाकुर ने बताया कि दोनों घायलों की हालत भी नाजुक बनी हुई है. इसलिए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

इधर स्थानीय पुलिस ने हादसे के ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. ट्रक का चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. इस घटना से तिरा गांव में मातम छाया है। मृतक अपने पिता का सबसे छोटा पुत्र था। परिवार में महिलाओं के चीखने-चिल्लाने से माहौल गमगीन रहता है।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *