सावधान! बिजली बिल हो सकता है फ्रॉड, लोगों के पैसे लूट रहे हैं साइबर अपराधी, भूलकर भी न करें ये गलती..

सावधान! बिजली बिल हो सकता है फ्रॉड, लोगों के पैसे लूट रहे हैं साइबर अपराधी, भूलकर भी न करें ये गलती..

अक्सर साइबर क्राइम के नए नए मामले हमें देखने को मिलते रहते हैं। लोगों को ठगने के लिए फ्रॉडस्टर नए-नए पैंतरे को अपना रहे हैं। कभी व्हाट्सएप हैक करके तो कभी फेक कॉल के जरिए अपराधी लोगों को फर्जी बिल पेमेंट के जाल में फंसा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार लोगों को फर्जी बिल पेमेंट का झांसा देकर फसाने की कोशिश की जा रही है। बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई सारे लोगों ने इसकी जानकारी दी।

दरअसल यूजर्स को फंसाने के लिए फ्रॉडस्टर्स फर्जी बिजली बिल का मैसेज करते हैं। जिसमें लिखा होता है कि यदि समय पर बिजली बिल जमा नहीं किया गया तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके साथ ही एक फर्जी बिजली अधिकारी का नंबर भी भेजा जाता है। यह थक खुद को बिजली अधिकारी बताते हैं और यूजर को बकाया राशि की जानकारी देते हैं। कई बार व्हाट्सएप पर भी संपर्क करते हैं और जैसे ही ग्राहक बिजली बिल भुगतान के लिए तैयार हो जाता है।

फिर उसे एक पर्सनल गूगल अकाउंट भेज कर पैसे ट्रांसफर करने को कहते हैं। यह ठग काल के जरिए भी परेशान करते हैं। इसको लेकर अब बिजली विभाग, पुलिस और टेलीकॉम सहित कई विभाग ऐसे जालसाजो से बचने के लिए जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। यह लोग ना सिर्फ बिजली बिल बल्कि टेलीफोन बिल के नाम पर भी लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं। ऐसे लोगों से बचने के लिए पहले आपको और आपके घर वालों को जागरूक होना पड़ेगा। किसी भी अनजान शख्स को अपना ओटीपी ना दें। आपके पास अगर इस तरह का कोई मैसेज आता है तो पहले उसके सोर्स की जांच करें। किसी के भी प्राइवेट अकाउंट में पैसे जमा ना करें। किसी अंजान शख्स से अपना कॉन्टैक्ट डिटेल शेयर ना करें और ना ही किसी अंजान से संपर्क करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *