सीतामढ़ी में अवैध आरा मिल को प्रशासन ने किया ध्वस्त
सीतामढ़ी में अवैध आरा मिल को प्रशासन ने किया ध्वस्त
सीतामढ़ी जिले में अवैध रूप से संचालित हो रही आरा मिल के खिलाफ बुधवार को वन विभाग ने पुलिस के सहयोग से एक बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने तीन आरा मिल को ध्वस्त करते हुए मशीन जप्त कर लिया है।
प्रभारी डीपीआरओ सोनी कुमारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी में वन प्रमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी वनपाल एवं वनारक्षी तथा महिंदवारा थाना के सहयोग से अवैध रूप से संचालित आरा मिलों के विरुद्ध कारवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि इसमें तीन आरा मिल, रुन्नीसैदपुर प्रखंड के गिधा धार स्थित राम रेखा राय, महिन्दवारा स्थित नंदलाल सहनी एवं फुलवरिया पंचायत स्थित बचु ठाकुर के आरा मिलों पर गुप्त सूचना के आधार पर आरा मशीन की जब्ती की कार्रवाई की गई हैं।