सी एम कॉलेज,दरभंगा का छात्र चंदन सिंह ने सोनीपत, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

सी एम कॉलेज,दरभंगा का छात्र चंदन सिंह ने सोनीपत, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

सी एम कॉलेज, दरभंगा में स्नातक इतिहास (प्रतिष्ठा), सत्र 2021-24 में अध्ययनरत छात्र चंदन सिंह ने प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल, सोनीपत, हरियाणा में दिनांक 4 से 6 जून, 2022 के बीच यूथ गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित अंडर 19 वर्ष के 63 किलोग्राम वर्ग में ताइक्वांडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्गपदक हासिल कर अपने महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं दरभंगा का नाम रोशन किया।
सी एम कॉलेज के प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल ने आज चंदन सिंह को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद देते हुए आगामी अगस्त माह में पोखरा स्टेडियम, नेपाल में होने वाले इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विजयी होने का आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं पूरे मिथिला क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण तथा अन्य छात्र- छात्राओं के लिए प्रेरक है।
महाविद्यालय के बर्सर डा आर एन चौरसिया ने चंदन सिंह की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसकी हौसलाअफजाई किया तथा उससे महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को भी ताइक्वांडो सिखाने का आग्रह किया।
महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर्ण पदक प्राप्त एनसीसी कैडेट चंदन सिंह के लिए 2/8 कंपनी एनसीसी, सी एम कॉलेज, दरभंगा की ओर से हार्दिक बधाई। इस उपलब्धि से एनसीसी कैडेटों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
इस अवसर पर ठीक है भेज देते हैं तुम काफी हो गया और तो कोई नहीं विश्वविद्यालय पेंशन पदाधिकारी डा सुरेश पासवान, विपिन कुमार सिंह, अमरजीत व नीरज कुमार सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *