सुल्तानपुर में पटरे से पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या, गांव में तनाव, भारी फोर्स तैनात

सुल्तानपुर में पटरे से पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या, गांव में तनाव, भारी फोर्स तैनात

सुल्तानपुर में पटरे से पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या, गांव में तनाव, भारी फोर्स तैनात

सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात हो गई. दरअसल, एक युवक ने अधेड़ व्यक्ति की पीट.पीटकर हत्या कर दी. उसे पटरों से इतनी बुरी तरीके से मारा पीटा कि उसकी मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. सूचना पाते ही कुड़वार थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मामला दो समुदाय का होने की वजह से गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. वहीं सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं. गांव में पुलिस फोर्स तैनात है.

कुड़वार थाना क्षेत्र के गजेंहडी गांव में पूरवे पूरे शिवदयाल के निवासी युवक अरविंद मिश्रा ने किसी बात को लेकर मोहम्मद जमाल की पट्टे और पटरे से जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया. इसके चलते जमाल को शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आईं. परिवार के लोगों ने जमाल को आनन.फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने अरविंद मिश्रा को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. सूचना पाते ही कुमार पुलिस मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों के चंगुल से हमलावर को छुड़ा कर अपने कब्जे में ले लिया. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की मानें तो हमलावर अरविंद मिश्रा सिरफिरा व्यक्ति है. उसे हिरासत में ले लिया गया है और उसका इलाज चल रहा है.

घटना की जानकारी होते ही एसपी सोमेन वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे. जांच पड़ताल के साथ फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मामूली वाद विवाद पर युवक ने पटरे से पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी. थाना इंचार्ज शिवम कुमार मिश्रा ने कहा कि हत्यारोपी अरविंद कुमार मिश्रा हिरासत में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. दूसरी ओर वर्ग संघर्ष की आशंका को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात कर दी गई है.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *