‘सोना कितना सोना है’ गाने पर जमकर थिरकी युजवेंद्र चहल की Wife धनश्री, देखें Video

‘सोना कितना सोना है’ गाने पर जमकर थिरकी युजवेंद्र चहल की Wife धनश्री, देखें Video

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनाश्री वर्मा( Dhanashree Verma)भी उनके साथ आयरलैंड में है. धनाश्री ने आयरलैंड की गलियों में डांस रील बनाई और इंस्टाग्राम पर शेयर किया. धनाश्री का यह रील इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है.आपको बता दें कि अभी 2 दिन पहले ही धनाश्री वर्मा भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या वह अपने पति यजुवेंद्र चहल के साथ डबलिन में घूम रही थी. मस्ती करते हुए तीनों ने अपनी फोटोस भी शेयर की थी.

धनश्री वर्मा पेशे से एक प्रोफेशनल डांसर और कोरियोग्राफर हैं. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने डांस की वीडियो शेयर करते हैं धनाश्री वर्मा ने पति चहल के साथ भी मिलकर कई रील्स बनाई है.

वहीं टीम इंडिया की बात की जाए तो भारतीय टीम ने 2- 0 से आयरलैंड को हराकर सीरीज जीत हासिल की है. दूसरे टी -20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 225 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा इसके बावजूद भी भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जाकर मात्र 4 रनों से जीत हासिल हुई.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *