तेजस्वी बोले- सीएम नीतीश कुमार को बिहार की जनता की परवाह नहीं, केवल भाजपा के पीछे चल रहे
तेजस्वी बोले- सीएम नीतीश कुमार को बिहार की जनता की परवाह नहीं, केवल भाजपा के पीछे चल रहे
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज पटना के वीरचंद्र पटेल मार्ग स्थित राजद कार्यालय के सामने एकदिवसीय प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पार्टी के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई वरीय नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला और कई मुद्दों पर अपनी आलोचना की। तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार ने 65 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था, जिसका उद्देश्य शोषित और वंचित समाज के लोगों को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में समान अवसर प्रदान करना था। इसके साथ ही हमने 17 महीने में जातीय आधारित गणना करवाई थी, जिससे आरक्षण को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए गए थे।”
एनडीए सरकार ने आरक्षण को खत्म करने का काम किया है
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि हमने 17 महीने में लोगों को नौकरियां दीं और अब जो नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं, वे हमारी सरकार के दौरान की प्रक्रिया का परिणाम हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2020 में सरकारी नौकरियों को असंभव बताते हुए कहा था कि पैसा कहां से लाएगा, क्या अपने पास से लाएगा? लेकिन हमने उसे असंभव से संभव बना दिया। राजद नेता ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने पिछड़े और अति पिछड़े समाज के लोगों को सरकारी नौकरियों से वंचित किया है। आज जो नियुक्ति पत्र वितरित हो रहे हैं, उनमें 51,000 से अधिक नौकरियों में से 8,222 नौकरियों का नुकसान पिछड़े और अति पिछड़े समाज को हुआ है। अगर आरक्षण जारी रहता, तो ये नौकरियां इन वर्गों को मिल सकती थीं, लेकिन सरकार ने आरक्षण को खत्म करने का काम किया है।
बिहार की जनता की उन्हें कोई परवाह नहीं है
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर अपनी लड़ाई ठीक से नहीं लड़ रही है। हम हर मंच पर इस मुद्दे के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हम सुप्रीम कोर्ट में वकील खड़ा करेंगे और पिछड़े, दलित और आदिवासी वर्गों को उनका अधिकार दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर भी कड़ी टिप्पणी की और कहा कि यह सरकार आरक्षण विरोधी, लोकतंत्र विरोधी और भाईचारे विरोधी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल अपनी कुर्सी के लिए काम कर रहे हैं, बिहार की जनता की उन्हें कोई परवाह नहीं है। वह अचेत अवस्था में हैं और उनके बयानों से उनकी गिरती स्थिति साफ दिखाई देती है।
तेजस्वी बोले- भाजपा के पीछे चल रहे हैं सीएम नीतीश
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी अब भारतीय जनता पार्टी के पीछे चल रही है। अब यह स्थिति हो गई है कि भाजपा के अलावा नीतीश कुमार की पार्टी का किसी से कोई संबंध नहीं है। मुख्यमंत्री जी की भाषा दिन-ब-दिन गिरती जा रही है। वह कभी भी किसी के पैर पकड़ लेते हैं। अब शायद उनका अगला कदम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का पैर पकड़ने का हो। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा कि जो जातीय आधारित गणना का मॉडल हमने महागठबंधन सरकार में लागू किया था, उसे पूरे देश में लागू कराया जाए।
Source – Amar Ujala