तेजस्वी यादव ही होंगे महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट, कांग्रेस और वाम दलों ने भर दी हामी
तेजस्वी यादव ही होंगे महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट, कांग्रेस और वाम दलों ने भर दी हामी
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे। पटना में गुरुवार शाम हुई महागठबंधन विधायक दल की बैठक में आरजेडी, कांग्रेस और तीनों वाम दलों (सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई-माले) ने एक सुर में यह स्वीकार किया कि तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर कोई विवाद नहीं है। उनके नेतृत्व में ही पांचों दल चुनावी मैदान में उतरेंगे। पूर्व मंत्री आलोक मेहता के आवास पर हुई इस बैठक में महागठबंधन में शामिल पांचों पार्टियों के विधायक और एमएलसी मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें विधानमंडल के दोनों सदनों में उन मुद्दों को उठाना है, जिनसे जनता का सीधा वास्ता है। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश सरकार उचित नोटिस नहीं लेती है तो उन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच भी जाएंगे। इसमें महागठबंधन की पहल और आवाज एक होनी चाहिए। एकजुटता का संदेश ही हमें अपने लक्ष्य में सफल बनाएगा।
बता दें कि दो दिन पहले वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के एक बयान के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। शर्मा ने बुधवार को कहा था कि अगर तेजस्वी यादव की पार्टी ज्यादा सीटें जीतेंगी, तो मुख्यमंत्री वही होंगे। मगर इसका फैसला कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया एवं राहुल गांधी करेंगे। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो तो कांग्रेस विधायक के इस बयान के बाद आरजेडी में खलबली मच गई। इसलिए, महागठबंधन की बैठक में लालू यादव की पार्टी ने तेजस्वी के नेतृत्व पर सभी सहयोगी दलों से मुहर लगवाई।
Source – Hindustan