स्कूल, पुल, भवन और कैदियों के लिए बैरक; CM नीतीश की प्रगति यात्रा में सहरसा को 210 करोड़ की सौगत

स्कूल, पुल, भवन और कैदियों के लिए बैरक; CM नीतीश की प्रगति यात्रा में सहरसा को 210 करोड़ की सौगत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान सहरसा जिले की 210 करोड़ से अधिक राशि की 52 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सीएम 9389.333 लाख रुपये की कुल 36 योजनाओं का उद्घाटन करेगें। जिसमें पथ निर्माण विभाग की 558.50 लाख की एक, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की 2257. 34 लाख की दस, ग्रामीण कार्य विभाग सहरसा की 1060.599 लाख की सात, ग्रामीण कार्य विभाग सिमरीबख्तियारपुर की 465.744 लाख की छह, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 4423.92 लाख रुपये की तीन, भवन निर्माण विभाग सहरसा की 547. 43 लाख रुपये की तीन, ग्रामीण विकास विभाग सहरसा की 75.85 लाख रुपये की तीन योजनाएं शामिल हैं।

महिषी-चैनपुर पथ के प्रथम किमी में उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण, सौरबाजार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपौली में भवन निर्माण, सौरबाजार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशपुर में भवन निर्माण, महिषी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महपुरा में भवन निर्माण, महिषी प्रखंड के उच्च विद्यालय गंडौल में भवन निर्माण, सोनवर्षा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नानौती में भवन निर्माण, सतरकटैया प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरली बसंतपुर में नवनिर्मित भवन निर्माण, सौरबाजार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर में भवन निर्माण, सलखुआ प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय उटेसरा में नवनिर्मित भवन निर्माण, पतरघट प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलजरी में नवनिर्मित भवन निर्माण शामिल है।

इसके अलावा बनमा ईटहरी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय इटहरी में नवनिर्मित भवन निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजनान्तर्गत नारायण टोला से पीएमजीएसवाई पथ निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अन्तर्गत कोशी बांध केदली उत्तर से बढ़ई टोला करपो महतो के घर तक पथ निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) अन्तर्गत देवना रोड बजरंगबली स्थान से हरिजन पथ निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) अन्तर्गत सहरसा बस्ती तिलावे पुल रोड से यादव टोला पथ निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) अन्तर्गत बलुआहा अशोक यादव के घर से बैजनाथ मुठी पथ निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम योजनान्तर्गत फुनगी बांध से मिसिंग लिंक पथ निर्माण, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम योजनाअन्तर्गत एसएच 22 से मुरली ठाकुरबाड़ी भाया कुम्हरा बांध पथ निर्माण कार्य शामिल है।

ग्रामीण कार्य विभाग, सिमरी बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) अन्तर्गत एमएमजीएसवाई बसनही हाथीकरण रमणा पथ से हाथीकरण संथाली तक कार्य, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम योजनाअन्तर्गत एनएच 106 से पामा गोट पीडब्लूडी सड़क तक कार्य, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम योजनान्तर्गत बस्ती चौक से बस्ती गांव तक कार्य, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम योजनान्तर्गत हरिखोद से भादा तक कार्य, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम योजनान्तर्गत सुहथ कचरा मेन रोड से राजेन्द्र प्रसुना के घर तक भाया दिनेश साह के घर तक कार्य, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम योजनान्तर्गत जम्हरा में माधव सिंह के घर से जम्हरा गांव तक कार्य शामिल हैं।

पशु चिकित्सालय निर्माण सहित अन्य कई परियोजनाओं का होगा उदघाटन

बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड सहरसा में सौरबाजार में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य है। पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्राओं के लिए स्वीकृत अन्य पिछड़ा वर्ग सहरसा जिला में 520 आसन वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस उच्च विद्यालय का निर्माण कार्य, राज्य सरकार के सात निश्चय 2 के अन्तर्गत टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान सहरसा में वर्कशॉप एवं टेक लैब निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे।

भवन निर्माण विभाग सहरसा द्वारा मंडल कारा सहरसा में 198 पुरुष बंदियों के संसीमन के लिए तीन मंजिला बंदी बैरक का निर्माण कार्य, मंडल कारा सहरसा में प्रत्येक में 30 क्षमता के 01 अदद पुरुष कक्षपाल बैरक का निर्माण कार्य, मंडल कारा सहरसा में प्रत्येक में 20 क्षमता के 01 अदद महिला कक्षपाल बैरक का निर्माण कार्य का उद्घाटन करेगे।

ग्रामीण विकास विभाग, सहरसा मनरेगा योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत सत्तर (प्रखंड-सत्तरकटैया) में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस उच्च विद्यालय के स्थल पर महात्मा गांधी नरेगा खेल परिसर का निर्माण कार्य, मनरेगा योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत रघुनाथपुर (प्रखंड सोनवर्षा) में जीविका भीओ भवन का निर्माण कार्य, मनरेगा योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत मोहनपुर (प्रखंड नवहट्टा) वार्ड नं 14 में ं जीविका भवन का निर्माण कार्य सहित अन्य कार्यक का उद्घाटन करेंगें।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *