हाइवे पर अचानक टूटकर गिरा पेड़, स्कूल जा रही शिक्षिका की दर्दनाक मौत; हेडमास्टर घायल
हाइवे पर अचानक टूटकर गिरा पेड़, स्कूल जा रही शिक्षिका की दर्दनाक मौत; हेडमास्टर घायल
बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में स्कूल जा रहीं शिक्षिका की मौत हो गई। शिवहर स्टेट हाइवे पर गंगासागर पुल से पीछे सड़क किनारे एक ट्रक ने पेड़ पर टक्कर मार दी। इससे पेड़ की एक डाली अचानक सड़क पर आ गिरी। हाइवे से गुजर रही एक बाइक इसकी चपेट में आ गई। बाइक पर सवार शिक्षिका विशाखा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेडमास्टर फूल कुमार घायल हो गए। यह घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
यह हादसा सोमवार सुबह करीब 9 बजे हुआ। हेडमास्टर औ शिक्षिका बाइक पर सवार होकर मुजप्फरपुर से तालीमपुर मद्य विद्यालय जा रहे थे। स्कूल के शिक्षक शंभू कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे पेड़ में ठोकर मार दी। पेड़ की एक डाली शिक्षकों पर गिर गई। हादसे के बाद ट्रक तो आगे की ओर बढ़ता चला गया। खेमाईपट्टी की ओर से आ रहे एक अन्य बाइक सवार शिक्षक ने इस हादसे की जानकारी उन्हें दी। हेलमेट लगा होने की वजह से हेडमास्टर की जान बच गई। हालांकि, उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं। इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
हादसे में जान गंवाने वालीं शिक्षिका उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली थीं। वह नवंबर 2023 से तालीमपुर मद्य विद्यालय में कार्यरत थीं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। मृतका के परिजन को सूचना दे दी गई है। थानाध्यक्ष मीनापुर कुमाक संतोष रजक ने बताया कि परिजन से आवेदन मिलने के बाद कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।
Source – Hindustan