1 अगस्त के बाद ही होगा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार

1 अगस्त के बाद ही होगा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार

1 अगस्त के बाद ही होगा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार

कई दिनों के सत्ता संघर्ष के बाद, अंततः राज्य में एकनाथ शिंदे-बीजेपी (eknath shinde bjp)   की नई की स्थापना हुई। एकनाथ शिंदे समूह और भाजपा ने सरकार बनाई। उसके बाद एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस( devendra fadanvis)  ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कुछ ही दिनों में 500 से अधिक सरकारी निर्णय पारित किए गए।

हालांकी दोनो के ही शपथ लेने के  लगभग एक महिने बाद भी अभी तक महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल ( Maharashtra cabinet) का विस्तार नहीं किया गया है।  ऐसे में सावल उठ रहा है की आखिर ऐसा क्यो हो रहा है। फिलहाल यह जानकारी सामने आ रही है की महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार कम से कम  1 अगस्त तक नहीं होगा।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 30 जून को शपथ ली थी। लेकिन करीब एक महीने बाद भी राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पूरे राज्य को चला रहे हैं। दिल्ली में बीजेपी आला नेताओ ने  अभी तक कैबिनेट विस्तार की अनुमति नहीं दी है, क्योंकि शिंदे समूहों के विधायकों को अयोग्य ठहराने का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।  बीजेपी नेता इस मामले पर नदर बनाए हुए है।

बीजेपी का मानना है कि कैबिनेट का विस्तार कोर्ट के फैसले के बाद ही किया जाए। इसके अलावा कैबिनेट का विस्तार करते हुए बीजेपी को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि बीजेपी के पुराने वफादार चेहरों को नए चेहरों मके कारण किनारे ना किया जाए।   इस बीच शिंदे-फडणवीस का कहना है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *