1 जुलाई से 198 रुपये सस्ता हुआ LPG Gas Cylinder, जानिए – नए रेट..
1 जुलाई से 198 रुपये सस्ता हुआ LPG Gas Cylinder, जानिए – नए रेट..
1 जुलाई से कमर्शियल सिलिंडर के दाम 198 रुपये सस्ता हुआ। अब आप कमर्शियल सिलिंडर आराम से खरीद सकते है। वही घरेलू सिलिंडर के दामो में गिरावट के लिए अभी करना पड़ेगा और इंतज़ार क्योंकि सरकार ने घरेलू सिलिंडर के दामो में कोई बदलाव नही किया है। पिछले महीने यानी जून में घरेलू सिलिंडर के दामो में बदलाव हुआ था लेकिन इसबार 1 जुलाई को कोई भी बदलाव नही हुआ है।
अगर हम बात करे कमर्शियल सिलिंडर की तो हर जगह इसका रेट अलग है क्योंकि यहां बात राज्य सरकारों की आ जाती है। दिल्ली में इंडेन गैस के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत ने 198 रुपये तो मुम्बई में 190 रुपये तो वही चेन्नई में 187 रुपये तक कि गिरावट हुई है। नए दाम कुछ राज्यों के इस प्रकार है…..
- दिल्ली: 2021 रुपये / 19 kg
- मुंबई: 1981 रुपये / 19 kg
- कोलकाता: 2140 रुपये / kg
- चेन्नई: 2186 रुपये / kg
- लखनऊ: 1793 रुपये / kg
वही घरेलू सिलिंडर 14 kg के दाम कुछ इस प्रकार है
- दिल्ली: 1,0003 रुपये
- मुंबई: 1,003 रुपये
- कोलकाता: 1,029 रुपये
- चेन्नई: 1,019 रुपये
- लखनऊ: 1,041 रुपये
- पटना: 1,093 रुपये
- इंदौर: 1,031 रुपये
- अहमदाबाद: 1,010 रुपये
- जयपुर: 1,007 रुपये