15 को जहानाबाद, 16 को गया; तेजस्वी के संवाद कार्यक्रम के 7वें चरण का शेड्यूल जारी

15 को जहानाबाद, 16 को गया; तेजस्वी के संवाद कार्यक्रम के 7वें चरण का शेड्यूल जारी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का सातवें चरण में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आगाज जहानाबाद से होगा। 15 जनवरी 2025 से जहानाबाद सहित 6 जिलों के लिए यात्रा कार्यक्रम तय किए गए हैं। पहला दिन जहानाबाद में आयोजित कार्यक्रम में अरवल के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद 16 जनवरी को गया/गया महानगर, संगठन जिला टेकारी, 20 जनवरी को औरंगाबाद , 21 जनवरी को रोहतास और 22 जनवरी को भोजपुर जिला में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया गया है।

अब तक तेजस्वी के कार्यकर्ता दर्शन के छह चरण पूरे हो चुके हैं। जिसमें वो राज्य के कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वो लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर रहे हैं। फिर चाहे राज्य की कानून व्यवस्था हो, या फिर बीपीएससी छात्रों के आंदोलन का मामला। अपनी संवाद यात्रा के दौरान तेजस्वी कई योजनाओं का भी ऐलान कर चुके हैं।

जिसमें मान बहिन मान योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली, वृद्धा पेंशन 400 से 1500 करने जैसी योजनाएं शामिल है। तेजस्वी कह चुके है कि अगर बिहार में आरजेडी की सरकार बनी तो तीन महीनों के भीतर ये सभी योजनाएं लागू कर दी जाएंगी। वहीं पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी माई-बहिन मान योजना का घर-घर प्रचार करने का टास्क दिया गया है।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *