21 अधिकारियों के तीन टीमो के साथ दरभंगा पहुंची एनआईए की टीम, एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी।
21 अधिकारियों के तीन टीमो के साथ दरभंगा पहुंची एनआईए की टीम, एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी।
दरभंगा: बिहार के पटना स्थित फुलवारी शरीफ में संदिग्ध आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापेमारी लगातार सभी जगह चल रही है। इसी कड़ी में गुरुवार की अहले सुबह एनआईए की तीन टीमों के दरभंगा पहुंचने की सूचना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए की एक टीम द्वारा उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा लखनऊ से गिरफ्तार दरभंगा के उर्दू बाजार के शेर मोहम्मद गली के रहने वाले पेशे से वकील नूरुद्दीन जंगी घर छापेमारी की गयी है। छापेमारी के दौरान नूरुद्दीन जंगी के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। वहीं दो टीमें जिला के सिंहवाड़ा के शंकरपुर के सनाउल्लाह उर्फ आकिब के और मुस्तिकिम के घर छापेमारी कर रही है। इस दौरान एनआईए के सहयोग में स्थानीय पुलिस की टीम भी तैनात दिखी।
बताया जाता है कि एनआईए की जो तीन टीमें दरभंगा पहुंची हैं, उनमें 21 अधिकारी शामिल हैंं। इसमें 2 डीएसपी रैंक के पदाधिकारी हैं।