22 साल से नहीं नहाया है बिहार का ये शख्स! पत्नी और बेटों की मौत के बाद भी नहीं डाला पानी, ये है वजह
22 साल से नहीं नहाया है बिहार का ये शख्स! पत्नी और बेटों की मौत के बाद भी नहीं डाला पानी, ये है वजह
गोपालगंज/बिहार. बिहार के गोपालगंज से एक अजीबोगरीब खबर है. जिसमें एक व्यक्ति 22 साल से नहीं नहाया है. उसकी पत्नी और दो बेटों की भी मौत हो गई लेकिन उसने अपने शरीर पर पानी नहीं डाला. 22 साल से उसने एक प्रतिज्ञा ली है. जिसकी वजह से वह अभी तक नहीं नहाया है. हैरानी की बात तो यह भी है कि न तो उसके शरीर से बदबू आती है और न ही वह अभी तक बीमार पड़ा है. इसके साथ ही उसने इस प्रतिज्ञा को निभाने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी. उस व्यक्ति की अनूठी प्रतिज्ञा को सुनकर लोग शॉक्ड हैं.
हम बात कर रहे हैं बिहार के गोपालगंज के रहने वाली 62 वर्षीय धर्मदेव राम की जो गोपालगंज जिले के माजा प्रखंड के बैकुंठपुर गांव के रहने वाले हैं. जिन्होंने पिछले 22 सालों से अपने शरीर पर पानी नहीं डाला है यानी वह अभी तक नहीं नहाए है. उनका कहना है कि उन्होंने प्रतिज्ञा ली है कि जब तक महिलाओं के साथ अत्याचार, जमीन विवाद और जीव हत्या खत्म नहीं होगी वह तब तक नहीं नहाएंगे.
बता दें कि धर्मदेव की हैरान करने वाली बात तो यह भी है कि उनके दो बेटे और पत्नी के देहांत होने के बाद भी उन्होंने अपने शरीर पर पानी नहीं डाला. इसके साथ ही उन्होंने इस प्रतिज्ञा को निभाने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी. बताया जा रहा है कि 2003 में उनकी पत्नी माया देवी के देहांत होने पर और इसके बाद दो बेटों की मौत हो जाने पर भी उन्होंने एक बूंद तक पानी नहीं डाला. इसके साथ ही हैरानी की बड़ी बात तो यह भी है कि 22 साल से न नहाने पर उनके शरीर से न तो बदबू आती है और न ही वह अब तक किसी भी बीमारी से ग्रसित हुए हैं और न उनके शरीर पर कोई मेल जमा है.
धर्मदेव ने बताया कि साल 1987 में अचानक उन्हें ऐसा लगा कर जमीन विवाद जीव हत्या और महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ने लगा है. तभी से मैंने नहाना छोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने एक गुरु के साथ 6 महीने बिताए और गुरु दक्षिणा ली. धर्मदेव का कहना है कि वह भगवान राम को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं की बातों को अपने जीवन में उतारते हैं.