Bihar में यहां बन रहा देश का सबसे लंबा मेमू शेड, आधुनिक तरीके से होगा रखरखाव.. जानें –

Bihar में यहां बन रहा देश का सबसे लंबा मेमू शेड, आधुनिक तरीके से होगा रखरखाव.. जानें

Bihar में यहां बन रहा देश का सबसे लंबा मेमू शेड, आधुनिक तरीके से होगा रखरखाव.. जानें –

डेस्क : गया में पूर्व मध्य रेलवे का सबसे अत्याधुनिक सुविधा से लैस पहला मेमू शेड बनकर तैयार हो रहा है. मेमू ट्रेनों के अच्छे से देखभाल और बेहतर सुविधा के लिए गया जंक्शन पर मेमू शेड का निर्माण किया जा रहा है. हालांकि इस बीच रेलवे इसके के लिए लगातार काम कर रहा है और जल्द ही इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस गया जंक्शन के मेमू शेड का निर्माण कार्य कोरोना की वजह से कुछ वक्त के लिए धीमा हुआ था. लेकिन अब निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज हो गई है.

जानकारी के लिए बता दें कि लगभग 110 करोड़ रूपए की लागत से गया जंक्शन पर बनने वाला मेमू शेड भारत में सबसे बड़ा होगा. इस शेड में एक बार में 20 कोचों के 30 रेक रखने की क्षमता होगी. इस मेमू शेड में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हरित पहल के तहत एक जल उपचार संयंत्र और 272 kWp के सोलर पैनल भी लगाए गए हैं.

गौरतलब है कि इस मेमू शेड का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यहां गया जंक्शन क्षेत्र के मेमू ट्रेनों के अलावा पूर्व मध्य रेलवे जोन व दूसरे जोन के मेमू ट्रेनों का भी आधुनिक तरीके से समुचित रखरखाव किया जा सकेगा. हालांकि इस मेमू शेड में काम करने के लिए करीब दो सौ संबंधित विभागीय रेल अधिकारी और रेल कर्मियों को पदस्थापित किया जाएगा. इसके अलावा यहां आउट सोर्शिंग के तहत भी कर्मियों की तैनाती की जा सकती है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *