Bihar सरकार छात्रों को देगी 4 लाख रुपये, जानिए – कैसे करें आवेदन
Bihar सरकार छात्रों को देगी 4 लाख रुपये, जानिए – कैसे करें आवेदन
बिहार सरकार ने सभी जरूरतमंद छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बैंक क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्र शिक्षा से जुड़ी सभी खर्चों और जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बिहार सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू कर रही है।
खबरों के मुताबिक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card) के माध्यम से छात्रों को आर्थिक सहायता दी जाती है। इतना ही नहीं यह स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में छात्रवृत्ति योजनाओं को भी शामिल किया गया है। हालांकि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 12वीं पास करने के बाद उच्च शिक्षा की पढ़ाई के समय इसका फायदा छात्रों को दिया जाता है। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्रों को 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है। खास बात यह है कि छात्रों को यह ब्याज मात्र एक प्रतिशत ही देना होता है।
गौरतलब है कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक छात्र ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं हालांकि इसके लिए आवेदन करने वाले छात्र की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 25 वर्ष से अधिक भी नहीं हो। इतना ही नहीं इस योजना का लाभ वही छात्र उठा पाएंगे जो बिहार प्रदेश का स्थाई निवासी होंगे। बता दें कि इस योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2016 में हुई थी जिसके तहत छात्रों को उनकी शिक्षा के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है।