Bihar Board 12th Exam 2025: इंटर की परीक्षा में जूता-मोजा पहन कर आने पर रोक, BSEB का छात्रों को फरमान

Bihar Board 12th Exam 2025: इंटर की परीक्षा में जूता-मोजा पहन कर आने पर रोक, BSEB का छात्रों को फरमान

बिहार में 12वीं की परीक्षां चल रही हैं। परीक्षार्थियों की भीड़ विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नजर आ रही है। पारदर्शी परीक्षा के लिए परीक्षा सेंटर के अंदर काफी सख्ती बरती जा रही है। इसके अलावा देर से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले छात्रों को एंट्री भी नहीं दी जा रही है। अब BSEB (Bihar School Examination Board) ने नया फरमान जारी किया है। इस नए फरमान के तहत परीक्षार्थियों से कहा गया है कि वो परीक्षा केंद्रों पर जूता-मोजा पहन कर ना आएं।

दरअसल विद्यालय परीक्षा समिति ने फरमान जारी कर कहा है, ‘इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के दिनांक 06.02.2025 से 15.02.2025 तक आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित रहेगा। अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आपको याद दिला दें कि इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से एक अन्य आदेश में भी इंटर की परीक्षा में जूता-मोजा पहनने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन इसके बाद अगले ही दिन बीएसइबी की तरफ से कहा गया था कि ठंड को देखते हुए 1 फरवरी से 5 फरवरी तक परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर आने की इजाजत दी जाती है।

इसके साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह भी कहा था कि 5 फरवरी के बाद वो अपने निर्देश की दोबारा समीक्षा करेगी। अब BSEB ने कहा है कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षा सेंटर पर जूता-मोजा पहन कर जाने पर रोक रहेगी।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *