Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 – बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 – बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022

बिहार में सूखे की स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा बिहार के वास्तविक किसानो को डीजल अनुदान देने का निर्णय कि गयी है जिसमे बिहार के किसानो को 14400 रूपये तक का अनुदान दिया जायेगा इसी की विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दी गई है |

बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022

Bihar Diesel Anudan Yojna Online

Bihar Sarkari Yojna 2022

Diesel Anudan Online Date 2022

  • Apply Online Start : 29/07/2022
  • Online Last Date : 10/10/2022

डीजल अनुदान योजना में आवेदन कौन कर सकते हैं ?

  • रैयत किसान
  • गैर रैयत किसान
  • पट्टा या बटाई कृषि करने वाले किसान

कितनी अनुदान राशि मिलेगी ?

  • खरीफ फसलों की डीजल पम्पसेट से सिचाई करने पर 60रूपये प्रति लीटर किदार से 600 रूपये प्रति एकड़ एक बार सिचाई करने पर दोबारा सिचाई करने पर भी मिलेगा|
  • धान का बिचड़ा (मोरी) एवं जुट फसल की अधिकतम २ सिंचाई के लिए 1200 रूपये प्रति एकड़|
  • खड़ी फसल में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 1800 रूपये प्रति एकड़|
  • प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ के लिए डीजल अनुदान देये होगा | (1800*8= Rs- 14400/-) 
  • ऐसे किसान जो दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं जैसे कि गैर रैयत उन्हें प्रमाणित और सत्यापित करने के लिए संबंधित वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक के द्वारा पहचान की जाएगी| 
  • वैसे ही किसान इस योजना के तहत आवेदन करें जो वास्तव में डीजल का उपयोग कर सिंचाई कर रहे हैं | 
  • डीजल का कर आयकर वास्तव में सिंचाई के लिए उपयोग किया गया है कि जांच संबंधित कृषि समन्वयक द्वारा किया जाएगा| 
  • पेट्रोल पंप से डीजल क्रय के बाद दी जाने वाली रसीद में किसान का 13 अंक का पंजीकरण अंकित होना चाहिए तभी रसीद मान्य होगी| 

Required Eligibility For Bihar Diesel Anudan Yojana 2022?

हम, अपने इस आर्टिकल मे आप सभी किसान भाई – बहनो को विस्तार को विस्तार से इस योजना मे आवेदन हेतु मांगी जाने वाली  योग्यताओं  के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • सभी आवेदक किसान, बिहार राज्य के स्थायी निवासी होेने चाहिए,
  • जो कि, वास्तव मे  डीजल  का उपयोग करके  सिंचाई कर रहे हो केवल वे ही आवेदन करने योग्य होंगे,
  • अधिकृत पेट्रोल पम्प से पेट्रोल खरीदने के उपरान्त डिजिटल पावती रसीद  जिसमे  किसान  का 13 अंको का किसान पंजीकरण संख्या का अन्तिम 10 अंक अंकित होना चाहिए तभी उसे मान्यता दी जायेगी,
  • सभी आवेदक किसान,  पोर्टल पर पंजीकृत होने चाहिए,
  • किसान की आयु कम से कम  18 साल  होनी चाहिए और
  • किसान के पास सभी मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की उपलब्धता होनी चाहिए आदि।

अन्त, उपरोक्त सभी  योग्यताओं की पूर्ति करके इस योजना मे, आवेदन कर सकते है और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

कौन कौन से दस्तावेज लगेगा ( Documents)

  • किसान पंजीकरण संख्या (किसान रजिस्ट्रेशन नंबर)
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता संख्या एवं IFSC कोड (बैंक खाता का फोटो कॉपी)

Diesel Anudan Yojna 2022 Online Link

Online Apply Click here
Kisan New Registration Click Here
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *