बिहार में कोलकाता की 2 बड़ी कम्पनियां करेगी 900 करोड़ का निवेश, युवाओं को मिलेगा रोजगार

बिहार में कोलकाता की 2 बड़ी कम्पनियां करेगी 900 करोड़ का निवेश, युवाओं को मिलेगा रोजगार

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के उद्योगपति बिहार को अपना ‘दूसरा घर ’ समझें और बिहार में निवेश करें। उन्होंने कहा कि बंगाल और बिहार का पुराना नाता और लगाव है। जैसे बिहार के लोग पश्चिम बंगाल को अपना दूसरा घर समझते हैं, उसी तरह पश्चिम बंगाल के उद्योगपति भी बिहार को अपना दूसरा घर समझें और चाहे नई औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना हो या मौजूदा उद्योग का विस्तार- दोनों बिहार में करें।

कोलकाता में बिहार इंवेस्टर्स मीट में कई बड़ी कंपनियों ने बिहार में निवेश (Investment) का भी ऐलान किया। बिहार को टेक्सटाइल, लॉजिस्टिक्स, सीमेंट समेत कई सेक्टर में निवेश प्रस्ताव मिले हैं। केवेंटर्स एग्रो ने 600 करोड़ तो जेआईएस ग्रुप ने 300 करोड़ के निवेश का एलान किया। टीटी लिमिटेड के एमडी संजय कुमार जैन ने भी कहा कि वे भी बिहार में निवेश करेंगे और एक साल के भीतर यहां उत्पादन भी शुरू हो जाएगा।

मंत्री ने भरोसा दिया कि हम खुद चलकर उद्योगपतियों (industrialists) के दरवाजे तक जा रहे हैं और हम जो कहेंगे, वो करेंगे। बिहार में निवेश किसी हाल में उनके लिए घाटे का सौदा नहीं होगा। मंत्री ने कहा कि बिहार में उद्योगों की स्थापना के लिए 2900 एकड़ का लैंड बैंक है। 73 औद्योगिक क्षेत्र पूरी सुविधाओं के साथ तैयार किए जा रहे हैं। बिहार और आसपास के राज्यों के कुल 7 एयरपोर्ट्स बिहार के हर जिले को बेहतरीन हवाई कनेक्टिविटी उपलब्ध कराते हैं।

कोलकाता में आयोजित बिहार इंवेस्टर्स मीट (Investors Meet ) में पश्चिम बंगाल व पूर्वोत्तर भारत की करीब 50 कंपनियां शामिल हुईं, जिसमें 15 नामी गिरामी कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) की ओर से कोलकाता में आयोजित बिहार इंवेस्टर्स मीट में जो बड़ी कंपनियां मौजूद थीं, उनमें केंवेंटर्स एग्रो, रूपा एंड कंपनी, टीटी लिमिटेड, सेंचुरी प्लाई, अंबुजा ग्रुप, एमपी बिरला ग्रुप, टीएम इंटरनेशनल, वेस्टकॉम लॉजिस्टिक्स, फेनेशिया ग्रुप, सारनॉक हॉस्पीटल, एएमआई हॉस्पीटल, बंगाल नेस्टर्स इंडस्ट्रीज, वाशरबेरी टी कंपनी, विदित ग्रुप शामिल थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *