BPSC अभ्यर्थियों का और बढ़ा इंतजार, 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की याचिका पर पटना HC में सुनवाई टली
BPSC अभ्यर्थियों का और बढ़ा इंतजार, 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की याचिका पर पटना HC में सुनवाई टली
BPSC की 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर अदालत के अगले आदेश के लिए अभी अभ्यर्थियों को और इंतजार करना होगा। मंगलवार को छात्रों की याचिका पर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन फिलहाल पटना हाई कोर्ट में सुनवाई टल गई है। अभ्यर्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अपनी याचिका लगाई गई है। बताया जा रहा है कि पटना हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अऱविंद सिंह चंदेल छुट्टी पर है। लिहाजा मामले में सुनवाई टल गई है।
इससे पहले भी पटना हाईकोर्ट में छात्रों की याचिका पर सुनवाई टल गई थी। इस मामले में अदालत ने राज्य सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग से जवाबी हलफनामा दायर करने के लिए कहा था। अदालत ने 30 जनवरी तक जवाब मांगा था। लेकिन सुनवाई टलने के बाद 4 फरवरी को सुनवाई की अगली तारीख मुकर्रर की गई थी। अब 4 फरवरी को एक बार फिर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है।
बता दें कि बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से गर्दनीबाग इलाके में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कई बार छात्रों का आंदोनल उग्र भी हो चुका है। पुलिस को इन छात्रों को सड़क से हटाने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा है।
इस मुद्दे पर राजनीतिक दल भी छात्रों को लगातार समर्थन दे रहे हैं। पप्पू यादव ने छात्रों के समर्थन में चक्का जाम और बिहार बंद का ऐलान भी किया था। इसके अलावा जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने छात्रों के समर्थन में भूख हड़ताल भी किया था। हालांकि, आयोग ने पटना के बापू सभागार में रद्द की गई परीक्षा को दोबारा लिया था और सभी केंद्रों पर पूर्व में हुई परीक्षा को रद्द करने की छात्रों की मांग को गलत बताया था।
Source – Hindustan