CHAKRADHARPUR : शॉर्ट सर्किट से दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, दमकल ने पाया काबू, बड़ा हादसा टला
CHAKRADHARPUR : शॉर्ट सर्किट से दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, दमकल ने पाया काबू, बड़ा हादसा टला
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना अंतर्गत श्री श्री रानी रसाल मंजरी दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार देर रात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद पूजा पंडाल द्वारा चक्रधरपुर थाना को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अग्निशामक वाहन घटनास्थल पहुंची और आग में काबू पाया. इससे पहले अग्निशमन यंत्र सिलेंडर से भी आग पर काबू पाया गया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रांची चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई चक्रधरपुर के किनारे शहर के अनुमंडल अस्पताल परिसर में श्री श्री रानी रसाल मंजरी दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में रविवार देर रात करीब 10:30 बजे शॉर्ट सर्किट होने से पंडाल के पीछे तरफ आग लग गई. आग लगने के बाद अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी सूचना पंडाल के पदाधिकारियों को दिया. जिसके बाद चक्रधरपुर थाना में सूचना देने के पश्चात अग्निशामक वाहन को बुलाया गया. आग में पानी छिड़काव करने के साथ ही पंडाल में लगी आग पर अग्निशामक यंत्र सिलेंडर से काबू पा लिया. अग्निशामक कर्मियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के वजह से पंडाल में आग लगी. इस घटना में पंडाल का कुछ हिस्सा जलकर राख हो गया. इस संबंध में पंडाल निर्माण करने वाले टेंट हाउस के मालिक दीपक सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण पंडाल में आग लगी समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. बता दें कि पंडाल में आग लगने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई बाद में पुलिस प्रशासन सहित पंडाल को देखने के लिए सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता, झामुमो नेता दिनेश जेना समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here