Encounter in Jaunpur : बदमाश को पुलिस ने मार गिराया, साथी फरार, एक पुलिसकर्मी घायल
Encounter in Jaunpur : बदमाश को पुलिस ने मार गिराया, साथी फरार, एक पुलिसकर्मी घायल
जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur News) के बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया. जबकि एनकाउंटर के दौरान चली गोलियां की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा. मारे गए बदमाश के ऊपर लूट, हत्या डकैती समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलास कर रही थीं. इस मुठभेड़ में एक सिपाही अजय सिंह भी घायल हुआ हैं. मारा गया बदमाश सरपतहां थाना क्षेत्र के छितमपट्टी गांव के रणजीत सिंह का पुत्र विनोद सिंह है. विनोद जौनपुर समेत पूर्वांचल के जिले को अपना कार्य क्षेत्र बनाकर लूट, हत्या और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था.
थाना बदलापुर पुलिस,सिकरारा,बक्सा, लाइनबाजार, व स्वाट टीम जौनपुर की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हत्यारा, लुटेरा, हिस्ट्रीशीटर, गैगेस्टर, एक लाख का ईनामी, शातिर कुख्यात अपराधी विनोद कुमार सिंह ढेर, कब्जे से 9mm कार्बाइन व 32 बोर पिस्टल तथा भारी मात्रा मे जिंदा व खोखा कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
दरसअल, बदलापुर व प्रभारी स्वाट टीम मय फोर्स के साथ संयुक्त रुप से सघन चेंकिग थाना बदलापुर अन्तर्गत लेदुका पेट्रोल पंप के पास की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति अपाचे मोटर साइकिल से आते दिखाई दिये. जो पुलिस पार्टी को देखकर मुडकर भागने लगे, जिसकी सूचना जरिये दूरभाष कंट्रोल को अवगत कराया गया व चेकिंग कराये जाने के लिए बताया गया. अपाचे सवार संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा प्र0नि0 बदलापुर मय हमराही व स्वाट टीम द्वारा करते हुए बरपुर पुल के पास पहुचें कि वहां पर सामने से थाना बक्सा, सिकरारा व लाइन बाजार की पुलिस भी सूचना पाकर आ गयी. सामने से पुलिस पार्टी देखकर मोटरसायकिल सवार व्यकियों ने दाहिनें मुड़कर कच्ची मार्ग पर मोटरसायकिल लेकर उतर गये कि थोडी दूर जाने पर मोटरसायकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी.
दोनो संदिग्ध लोग अपने हाथ मे लिये असलहों से फायर करते हुए बाग की तरफ भागे, जिन्हे आत्मसमर्पण करने हेतु चेतावनी दी गयी, परन्तु अपराधियों द्वारा आम के पेड़ की आड़ लेकर रूक रूक कर फायर किया जाने लगा. कंट्रोल रुम द्वारा प्रसारित सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन वो बार-बार फायरिंग करता रहा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त मौके पर घायल होकर गिर गया, जबकि दूसरा व्यक्ति मौके से पेडों की आड़ लेकर भाग गया.
घायल के पास स पिस्टल 32 बोर, कार्बाइन 9 MM मौके पर मिली तथा भारी मात्रा मे खोखा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. अपराधी की जेब से उसका आधार कार्ड व एटीएम कार्ड मिले. आधार कार्ड को देखने से अभियुक्त की पहचान विनोद कुमार सिंह पुत्र रणजीत सिंह के रूप में हुई. मुठभेड़ में एक आरक्षी भी घायल हो गया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने बदमाश विनोद सिंह को मृत घोषित कर दिया.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here