हिमाचल बोर्ड दसवीं का परिणाम जारी, यहां जानें पास प्रतिशत और टॉपर्स : HPBOSE 10th Result

 हिमाचल बोर्ड दसवीं का परिणाम जारी, यहां जानें पास प्रतिशत और टॉपर्स : HPBOSE 10th Result

HPBOSE 10th Result 2022 Live Updates: HPBOSE मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं के परिणाम जारी हो चुके हैं. hpbose.org पर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.HPBOSE ने 2022 बैच के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी. प्रथम सत्र की परीक्षा का परिणाम 10 फरवरी को घोषित किया गया था.

HPBOSE 10th Result 2022: ऐसा रहा इस साल का रिजल्ट

परीक्षा में कुल छात्र उपस्थित हुए: 90,375

उत्तीर्ण: 78,573

फेल: 9,571

कम्पार्टमेंट: 1,409

पास प्रतिशत: 87.5%

HPBOSE 10th Result 2022: टॉप 3

  1. प्रियंका, देवांगी शर्मा (99%)
  2. आदित्य सांख्यान (98.86%)
  3. अंसुल ठाकुर, सिया ठाकुर (98.71%)

HPBOSE 10th Result 2022: क्या रहा पास प्रतिशत?

हिमाचल बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुल 87.5 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा में 90375 छात्रों ने भाग लिया था। इनमें से 78573 उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 1409 छात्र कंपार्टमेंट की श्रेणी में आए हैं। 612 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। उत्तीर्ण होने वालों में 47024 छात्र जबकि 43351 छात्राएं शामिल हैं।

HPBOSE 10th Result 2022: दसवीं में दो टॉपर

टॉपर की बात करें तो इस साल राज्य को दो टॉपर प्राप्त हुए हैं। मंडी की प्रियंका और देवांगी शर्मा दोनों ने ही परीक्षा में टॉप किया है। इन दोनों को 99 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। दोनों को 700 में से 693 अंक मिले हैं। अमर उजाला की ओर से सभी को शुभकामनाएं। हिमाचल बोर्ड दसवीं में कुल 78,573 छात्र पास हुए हैं। बता दें कि टॉप 10 में कुल 77 छात्र शामिल हैं। इनमें 67 लड़कियां हैं और 10 लड़के हैं।