Hrithik Roshan Birthday: ऋतिक रोशन के बर्थडे पे पश्मीना रोशन ने दी शुभकामनाएं

Hrithik Roshan Birthday: ऋतिक रोशन के बर्थडे पे पश्मीना रोशन ने दी शुभकामनाएं

Hrithik Roshan Birthday: ऋतिक रोशन के बर्थडे पे पश्मीना रोशन ने दी शुभकामनाएं

ऋतिक रोशन की निजी जिंदगी की बात करें तो अभिनेता ने आज अपना 49वां जन्मदिन मनाया है। ऋतिक के जन्मदिन को खास बनाने के लिए देश के कोने-कोने में फैले फैंस उन्हें बधाई देने के लिए उनके मुंबई स्थित घर पहुंचे थे। बर्थडे विश करने उनके घर के बाहर उमड़ा फैंस का सैलाब देखकर अभिनेता बालकनी में आए और उन्हें शुक्रिया कहा। इसके अलावा आपको बता दें, इन दिनों ऋतिक रोशन के सबा आजाद को डेट करने की चर्चा जोरों पर है। दोनों साथ में अक्सर देखे जाते हैं। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपना रिश्ता फैंस के सामने कबूल नहीं किया है।

पश्मीना रोशन ने दी शुभकामनाएं

पश्मीना ने ऋतिक रोशन को बर्थडे की शुभकामनाएं देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर को देखकर मालूम होता यह उनके परिवार वेकेशन की तस्वीर, जहां दोनों बर्फ से ढकी हुई हसीन वादियों में मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। जबकि दूसरी तस्वीर पश्मीना के बचपन की है, जिसमें ऋतिक रोशन नन्हीं पश्मीना के साथ बातचीत करते हुए दिख रहे हैं।

इस दौरान नन्हीं पश्मीना कुर्सी पर बैठे हुए कुछ खाती हुई नजर आ रही हैं। अपनी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने ऋतिक रोशन को बर्थडे की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे डुग्गू भाइया, मैं आपके प्यार और देखभाल बहुत आभार जताती हूं। मुझे आशा है कि आप जानते हैं कि आप मेरे लिए कितने खास हैं और मैं आपसे कितना प्यार करती हूं।

‘कृष 4’ का लेट होना तय?

हिंदी सिनेमा के बेहद सफल सितारों में शुमार ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फैंटेसी फिल्म ‘कृष 4’ पर काम  शुरू हो गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और इसकी शूटिंग शुरू की जाने की तैयारी भी चल रही हैं। भारत की इस इकलौती सुपरहीरो फिल्म को लेकर आए दिन चर्चा होती रहती है। जहां पिछले दिनों खबर आई थी कि राकेश रोशन इस ‘कृष 4’ की कमान किसी और के हाथ में सौंपने वाले हैं, वहीं अब फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म ‘फाइटर’, ‘वॉर 2’ और ‘कृष 4’ को लेकर अपडेट दिया।

हाल ही में साक्षात्कार में ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म ‘फाइटर’ के साथ ही ‘कृष 4’ को लेकर भी बड़ी अपडेट दिया है। इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में चल रहे अभिनेता ने बताया कि, ‘फाइटर में हम असली फाइटर जेट्स के साथ शूटिंग कर रहे हैं। हमने हाल ही में सुखोई में शूट किया है। आसपास इंडियन एयरफोर्स का होना अपने आप में बहुत प्रेरणा देने वाला होता है। उनकी बॉडी लैंग्वेज, अनुशासन, हिम्मत और समझदारी से बहुत कुछ सीखने को मिला। मुझे खुशी है कि मुझे यह अनुभव मिला।’

‘फाइटर’ पर जवाब देने के बाद ऋतिक रोशन से ‘वॉर 2’ और ‘कृष 4’ के बारे में भी सवाल किए गए। ‘वॉर 2’ के बारे में बताते हुए ऋतिक बोले, ‘आदित्य चोपड़ा ऐसे इंसान हैं जो चीजों को छुपाकर रखते हैं। इसलिए मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।’ हालांकि, अपनी सुपरहीरो फिल्म ‘कृष 4’ के बारे में ऋतिक ने कहा कि इस फिल्म पर काम चल रहा है, लेकिन कुछ तकनीकी वजहों से इसे बनने में थोड़ी देर हो रही है। ऋतिक को बोलते देखा गया,  ‘कृष को लेकर सब सेट है लेकिन तकनीकी स्तर पर कुछ दिक्कतें हैं। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक वो दिक्कतें दूर हो जाएंगी।’ मतलब साफ है ‘कृष’ के फैंस को एक बार फिर अपने सुपरहीरो को स्क्रीन पर धमाल करते देखने में अभी समय लगने वाला है। इस खबर को सुन सभी के बीच मायूसी है।

जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू?

जानकारी के अनुसार, बीते साल खबरें आईं थीं कि बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर राकेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन बहुत जल्द बड़ी स्क्रीन पर अपना डेब्यू करने वाली हैं। पश्मीना, साल 2003 में रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म इश्क विश्क के सीक्वल से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करेंगी।

ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट

बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वह बीते दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर के असम शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर लौटे हैं, जहां उन्होंने अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म के अहम हिस्से को शूट किया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *