जसप्रीत बुमराह बने टीम इंडिया के कप्तान, बीसीसीआई ने किया ऐलान, इंग्लैंड से आगाज : IND vs ENG
जसप्रीत बुमराह बने टीम इंडिया के कप्तान, बीसीसीआई ने किया ऐलान, इंग्लैंड से आगाज : IND vs ENG
IND vs ENG 5th Test: जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का टेस्ट का नया कप्तान बना दिया गया है. वे कल से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट में टीम की अगुआई करेंगे.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) को टीम इंडिया का नया कप्तान बना दिया गया है. बीसीसीआई ने इसकी गुरुवार को घोषणा की. नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं. कपिल देव के बाद बुमराह भारत की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट कल से एजबेस्टन में शुरू हो रहा है. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. ऐसे में बुमराह बतौर कप्तान टीम को सीरीज में जीत दिलाना चाहेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है.
बीसीसीआई की ओर बताया गया कि गुरुवार सुबह रोहित शर्मा का टेस्ट किया गया और यह फिर से पॉजिटिव आया है. ऐसे में वे इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. बुमराह को कप्तान जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है. पंत ने पिछले साल इंग्लैंड में शतक लगाकर सबका ध्यान आकर्षित किया था. पिछले दिनों उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कमान भी मिली थी.