पैट मैकेफी पर हुआ हमला,7 रेसलरों ने मिलकर मारा : Money in the bank 2022
पैट मैकेफी पर हुआ हमला,7 रेसलरों ने मिलकर मारा : Money in the bank 2022
WWE Money in the bank 2022: WWE मनी इन द बैंक 2022 (Money in the bank 2022) काफी ज्यादा शानदार रहा। WWE का यह पेपर ब्यू इवेंट (PPV) काफी ज्यादा रोमांचक रहा। मैन WWE Money in the bank मैच में दानव Omos की अन्य रेसलर्स ने हालात खराब कर दी। इस बड़े इवेंट में दर्शको को काफी ज्यादा मजा आया। साथ ही कई बड़े-बड़े मैचों में उम्मीद मुताबिक WWE रेसलर्स ने प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर WWE Money in the bank 2022 हिट रहा
कॉर्बिन ने मैकेफी पर बोला धावा:
पैट मैकेफी और हैप्पी कॉर्बिन का मुकाबला पिछली बार हुआ था. यहां कॉर्बिन की भिड़ंत मैडकैप मॉस से हुई थी. मैच हारने के बाद स्मैकडाउन कमेंटेटर ने कॉर्बिन की काफी हंसी उड़ाई थी. इसके बाद अगले ही मुकाबले में मैकेफी ने कॉर्बिन को समरस्लैम के मुकाबले के लिए एक चुनौती पेश कर दी थी, जिसे कॉर्बिन ने नहीं स्वीकारा था.
बात यहीं नहीं खत्म हुई. आज रात कॉर्बिन ने मनी इन द बैंक के ऑफ एयर होने के बाद मैकेफी पर धावा बोल दिया. मैकेफी जब चोट से कराह रहे थे, उस दौरान कॉर्बिन को मेंस मनी इन द बैंक के विजेता थ्योरी के साथ रिंग में जश्न मनाते हुए देखा गया. इस बीच डब्ल्यूडब्ल्यूई ने समरस्मलैम के एक मुकाबले के लिए पैट मैकेफी और हैप्पी कॉर्बिन के मैच को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया.
थ्योरी ने सीना को रिंग में बुलाया
पूर्व चैंपियन आज रात एक मुकाबले में अपनी महत्वपूर्ण खिताब को बॉबी लैश्ले के सामने गंवा बैठे. इसके पश्चात् वह मेंस मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले में शामिल हुए, लेकिन यहां उन्होंने मनी इन द बैंक का ब्रीफकेस अपने नाम किया.
इस शानदार जीत के बाद उन्होंने जश्न मनाते हुए एक प्रोमो कट किया और जॉन सीना को आमंत्रित करते हुए कहा कि अब उनका समय है और वह रिंग में बेहतरीन हैं. थ्योरी के इस प्रोमों के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सीना और थ्योरी के बीच एक मुकाबला खेला जा सकता है. माना जा रहा है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच यह मैच मुकाबला समरस्लैम में देखने को मिल सकता है.