NTPC नवीनगर से गुजरात को दी जा रही है 50 मेगावाट बिजली – बिहार की बिजली से रोशन हो रहे गुजरात
NTPC नवीनगर से गुजरात को दी जा रही है 50 मेगावाट बिजली – बिहार की बिजली से रोशन हो रहे गुजरात
बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में तीसरी यूनिट के शुरू होते ही यहां 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। हाल ही में अंतिम यूनिट से बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। बता दें कि एनपीजीसी में 660 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली तीन इकाईयों की स्थापना की गई थी। पहली यूनिट से कॉमर्शियल 660 मेगावाट बिजली उत्पादन 6 सितंबर 2019 को किया गया था। दूसरी यूनिट से 23 जुलाई 2021 को 660 मेगावाट एवं तीसरी यूनिट से 660 मेगावाट कॉमर्शियल बिजली का उत्पादन हाल ही में शुरू हो गया।
जानकारी के मुताबिक अब इस बिजली घर से पूरी क्षमता यानि कि कुल 1980 मेगावाट बिजली उत्पादन होने लगा है। बिजली घर की स्थापना के समय यह लक्ष्य एनटीपीसी और बिहार सरकार ने तय किया था। एनपीजीसी के सीईओ ने बताया कि 660 मेगावाट प्रति यूनिट के लिए नौ हजार मीट्रिक टन कोयला की तो वहीं 15 क्यूसेक पानी की रोज प्रति यूनिट के हिसाब से आवश्यकता होगी। इसी के मुताबिक पहले से दो यूनिट के लिए 18 हजार मीट्रिक टन कोयला तथा 30 क्यूसेक जल की आवश्यकता रोज ही होती थी।
गौरतलब है कि अब तीसरी यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू होने पर कुल 27 हजार मीट्रिक टन कोयला की जरूरत तथा 45 क्यूसेक जल की जरूरत तीनों यूनिट के लिए होगी। इसके साथ ही सीईओ ने बताया कि इस जोन में बिजली उत्पादन करने में एनटीपीसी सबसे आगे रहा है। बिजली उत्पादन कराने में किसान, मजदूर, जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन का सहयोग मिलता रहा है। साथ ही सीईओ ने बताया कि उत्पादित बिजली का 85 प्रतिशत हिस्सा बिहार सरकार को दिया जा रहा है।