VAISHALI: इस वर्ष सोनपुर मेले को बड़े पैमाने पर आयोजित करने के लिए बैठक आयोजित की गई थी
VAISHALI: इस वर्ष सोनपुर मेले को बड़े पैमाने पर आयोजित करने के लिए बैठक आयोजित की गई थी
इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला को भव्य पैमाने पर आयोजित करने के लिए नागरिक मंच के तत्वावधान में मंगलवार शाम ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई।
बाग वाले बच्चा बाबू के आवासीय परिसर में हुई इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाकर शो की आधिकारिक अवधि 35 दिन की जाए. इसको लेकर पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष राम विनोद सिंह ने की. वहीं हरिहर क्षेत्र मेले के बारे में पूछे जाने पर एसडीओ सुनील कुमार ने कहा कि इस वर्ष मेला लगने की संभावना है. श्रावणी मेला समाप्त होते ही हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो जाएगी।
एसडीएम ने बताया कि हरिहर क्षेत्र मेला के आयोजन एवं इसकी रूपरेखा की चर्चा एवं जानकारी के लिए अगले 02 अगस्त को उपमंडल कार्यालय सभागार में ग्रामीणों के साथ बैठक की जायेगी.
नागरिक मंच के तत्वावधान में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोविड-19 के कारण दो साल से हरिहर क्षेत्र मेला का आयोजन नहीं होने से व्यापारियों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. छोटे दुकानदारों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती चली गई।
ऐसे में इस साल विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का आयोजन बड़े पैमाने पर होना है. इसके लिए डिस्प्ले और दुकानदारों की संख्या बढ़ानी होगी। लोगों के आकर्षण के लिए खेलों, चश्मे और प्रतियोगिताओं की संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए।
इस बैठक में नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष अमजद हुसैन, सुरेश नारायण सिंह, नगर पंचायत के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट डॉ. नवल कुमार सिंह, अभियंता जयप्रकाश सिंह, कुमारेस सिंह, ठेकेदार मुन्ना सिंह, अनिल सिंह, गोपाल सिंह, रंजन कुमार सिंह, रामबालक सिंह, गब्बर सिंह, अरविंद सिंह, आशुतोष कुमार, रितेश और गणेश कुमार सिंह उपस्थित थे.