कियारा आडवाणी के बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें
1. कियारा का जन्म 31 जुलाई, 1992 को मायानगरी मुंबई में हुआ था.
2. कियारा के पिता जगदीप आडवाणी बिज़नेसमैन और मां जेनेवीव जैफरी हैं.
3. कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है
4. कियारा की मां और सलमान ख़ान बचपन से एक-दूसरे के दोस्त हैं. कियारा की मौसी शाहीन सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड भी हैं.
5. कियारा ने एक्टिंग की ट्रेनिंग अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल और रोशन तनेजा इंस्टीट्यूट से ली है.
6. उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू कॉमेडी ड्रामा फिल्म फगली से की थी.
7. बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला कियारा की आंटी हैं.
8. कियारा आडवाणी के फेवरेट बॉलीवुड एक्टर्स हैं, शाहरुख ख़ान, सलमान ख़ान और रणबीर कपूर हैं.
9. उन्हें कॉफी पीना बहुत पसंद है और रंगों में व्हाइट उनका फेवरेट कलर है. न्यूयॉर्क उनका फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन है.
10. भविष्य में कियारा रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती हैं.
Learn more