कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
बचपन बीत गया लड़कपन में -
नरेंद्र वर्मा
कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
बचपन बीत गया लड़कपन में,
जवानी बीत रही घर बनाने में,
जंगल सी हो गई है जिंदगी,
हर कोई दौड़ रहा आंधी के गुबार में।
कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
हर रोज नई भोर होती, पर नहीं बदलता जिंदगी का ताना बाना, सब कर रहे हैं अपनी मनमानी, लेकिन जी नहीं रहे अपनी जिंदगानी।
कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
कोई पास बुलाए तो डर लगता है, कैसी हो गई है यह दुनिया बेईमानी, सफर चल रहा है जिंदा हूं कि पता नहीं, रोज लड़ रहा हूं चंद सांसे जीने के लिए।
कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
मिल नहीं रहा है कोई ठिकाना, जहां दो पल सिर टिकाऊ, ऐसे सो जाऊं की सपनों में खो जाऊं, बचपन की गलियों में खो जाऊं।
कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
वो बेर मीठे तोड़ लाऊं, सूख गया जो तालाब उसमें फिर से तैर आऊं, मां की लोरी फिर से सुन आऊं, भूल जाऊं जिंदगी का ये ताना बाना।
कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
देर सवेर फिर से भोर हो गई, रातों की नींद फिर से उड़ गई, देखा था जो सपना वो छम से चूर हो गया, जिंदगी का सफर फिर से शुरू हो गया।
कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
आंखों का पानी सूख गया, चेहरे का नूर कहीं उड़ सा गया, अब जिंदगी से एक ही तमन्ना, सो जाऊं फिर से उन सपनों की दुनिया में।
कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
आंखों का पानी सूख गया, चेहरे का नूर कहीं उड़ सा गया, अब जिंदगी से एक ही तमन्ना, सो जाऊं फिर से उन सपनों की दुनिया में।