सुहाना खान के बारे में रोचक बाते

? सुहाना खान का पूरा नाम सुहाना शाहरुख खान है. इनका जन्म 22 मई 2000 को मुंबई, भारत में हुआ है.

? सुहाना के पिता का नाम शाहरुख खान है. यह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं, जिन्हें बॉलीवुड में किंग खान के नाम से जाना जाता है.

? सुहाना खान की माँ का नाम गौरी खान है. यह एक भारतीय फिल्म निर्माता है. इसके अलावा, वह एक प्रसिद्ध इंटीरियर डिजाइनर भी हैं.

? सुहाना खान के 2 भाई हैं, आर्यन खान और अबराम खान. इनमे आर्यन बड़े और अबराम छोटे हैं.

? आपको बता दें कि सुहाना खान की स्कूली पढाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से हुई है और उसके आगे की पढाई लंदन के आर्डिंगली कॉलेज (Ardingly College of London) में कर रही है.

? किंग खान ने कहा था कि यदि सुहाना चाहे तो बॉलीवुड में आ सकती है लेकिन अगर उसे स्पोर्ट्स में ही करियर बनाना है तो मेरी ओर से कोई दबाव नहीं है.

? आपको बता दे कि सुहाना खान को एक्टिंग और स्पोर्टस का काफी शौक है, वो कई थियेटर प्ले कर चुकी हैं.

? ख़बरों के मुताबिक, सुहाना इन दिनों लंदन में ऐक्टिंग और फिल्म से जुड़ी पढ़ाई कर रही हैं. सुहाना का यह कोर्स लगभग 4 साल का है.

? शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्‍यू में बताया है कि सुहाना का एक्टिंग में इंट्रेस्ट है. वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टर बनना चाहती हैं.

? किंग खान की बेटी सुहाना इन दिनों अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस से सभी को इम्प्रेस कर रही हैं. इस वजह वो अधिक ही सुर्ख़ियों में रहती है.

? सुहाना खान ने बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली है, लेकिन उनकी लोकप्रियता किसी स्टार से कम नहीं है. सुहाना की तस्वीरें और वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.

? कहा जाता है कि सुहाना बहुत अच्छा लिख लेती है, सुहाना ने “Katha national story” लेखन प्रतियोगिता में पुरस्कार भी जीता है.

? सुहाना को अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमना और एक्टिंग और डांसिंग करना बहुत पसंद है. इसके अलावा सुहाना को स्पोर्टस का काफी शौक है.