पढ़ें शिल्पा से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

1.शिल्‍पा ने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत साल 1993 में फिल्‍म बाजीगर से की।

2. शिल्पा को डांस करना, खाना बनाना और योग करना बहुत पसंद हैं।

3. शिल्पा खाना बनाने के साथ-साथ खाने की भी बहुत शौकीन है शिल्पा को करी रोटी, कॉर्न पुलाव, चिकन बिरयानी, साउथ इंडियन फूड, पानीपुरी, उपमा और इडली पसंद है।

4. शिल्पा को ड्राइव करने से डर लगता है यही कारण है कि वो हमेशा अपने साथ एक ड्राइवर रखती हैं

5. फिल्पा 5 फुट 10 इंच लंबी हैं, वो बॉलीवुड की सबसे लंबी अभिनेत्रियों में से एक हैं।

6. शिल्पा शेट्टी को 'कराटे' में ब्लैक बेल्ट मिल चुका है।

7- शिल्पा शेट्टी ने 90 के दशक में ही खुद के और अक्षय कुमार के बारे में अफेयर की खबरें छापने के लिए एक मैगजीन के खिलाफ केस किया था।

9- शिल्पा अपनी नेटिव भाषा 'तुलु' के साथ-साथ हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु और उर्दू का ज्ञान है।

11. शिल्पा रियलिटी शो बिग ब्रदर की विजेता भी रह चुकी हैं।