कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
प्रेम या प्रक्रिया - अंजना टंडन
कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
थकहार,रात्रिभोज के बाद वह स्त्री जब आँख बंद करती है तुम्हारे साथ दरअसल वो कहीं चाँदनी में पगे किसी रेतीले टीले पर प्रेम के शगुन रोप रही होती है,
कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
जब तुम दम्भ से खींचते हो वस्त्र हाथ खींच मनचाही करते हो ठीक उसी समय किसी छाती के बालों की स्निग्धता में वह स्पर्श रोप रही होती है,
कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
जब तुम होते हो उन्माद की आख़ीरी प्रक्रिया में कोई हल्के हाथों से सुलझा रहा होता है उसकी उलझी अलकें हौली नजरों से चूम लेता है उनींदी पलके,
कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
जब पुरूषत्व अपने दंभ पर गर्वित होता है वो महसूस कर रही होती है ख़ालिस प्रेम की छुअन देह पर बहते स्वेद बिंदु की लड़ियों में
कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
तुम थोड़ा परे खिसक सुलगा रहे होते हो सिगरेट उसी समय कहीं उसके होंठों की गोलाई गहरी डूबी होती है शुरूआती किसी रससिक्त चुम्बन में,
कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
ठीक जहाँ तुम खत्म करते हो वहीं से वो अपनी प्रेम कलाएँ सिद्ध करती है,
कविता
कोश
Jaankari Rakho
Large Radish
जिन्हें कभी वात्स्यायन भी नहीं लिख पाया, उसके लिए मुश्किल है रखना महज जिस्मानी प्रक्रिया और प्रेम एक कतार में।