जानिए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के बारें में अनसुनी बातें 

हेमा मालिनी 73 साल की हो गई हैं। वे 16 अक्टूबर 1948 अम्मंकुदी तमिलनाडु में पैदा हुई थीं। धर्मेंद्र के साथ उनकी लव स्टोरी के किस्से आज भी मशहूर हैं।

धर्मेंद्र-हेमा की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान वर्ष 1965 में हुई थी।

हालांकि उनका प्यार परवान चढ़ा फिल्म 'शोले' की शूटिंग के दौरान और 1980 में दोनों ने शादी कर ली।

एक डांस पर हुईं फिदा - एक रियलटी शो में शरीक हुईं हेमा ने एक सवाल के जवाब में बताया था, "जब नासिक में फिल्म प्रतिज्ञा की शूटिंग चल रही थी, तब धर्मेंद्र को मैंने 'मैं जट यमला पहला दीवाना' गाने पर डांस करते देखा, उनका वह डांस देख मैं उन पर पूरी तरह से फिदा हो गई थी। "

परिवार खुश नहीं था - हेमा का दक्षिण भारतीय परिवार इस प्यार से बिल्कुल खुश नहीं था। एक तो धर्मेंद्र पंजाबी थे दूसरा वह पहले से ही शादीशुदा थे। इस वजह से उन्हें हेमा से चोरी छिपे मिलना पड़ता था।

रोमांस के लिए कैमरामैन का सहारा -  धर्मेंद्र और हेमा एक तरह के पहरे के बीच शूटिंग करते थे। धर्मेंद्र ने इसका एक नया तोड़ निकाला। जिन-जिन फिल्मों में वह हेमा मालिनी के साथ शूट कर रहे होते उन फिल्मों के कैमरामैन को पटा लेते।

हेमा के भाई के घर से हुई थी उनकी और धर्मेंद्र की शादी -  हेमा की शादी उनके भाई के घर से हुई थी। यह तमिल वेडिंग थी। कहा जाता है कि धर्मेंद्र और हेमा दोनों ही इसी तरह से शादी करना चाहते थे।

धर्मेंद्र की मां ने दिया था खुश रहने का आशीर्वाद - हेमा की बुक में धर्मेंद्र की मां सतवंत कौर के साथ उनके रिश्ते का जिक्र भी किया गया है। हेमा के मुताबिक- धरम जी की मां सतवंत कौर बहुत ही अच्छी महिला थीं।

हेमा ने कहा था- मैं प्रकाश का बहुत सम्मान करती हूं -  हेमा ने एक इंटरव्यू में कहा था- भले ही मैं कभी प्रकाश (धर्मेंद्र की पहली पत्नी) के बारे में बात नहीं करती, लेकिन मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं।