खुशी कपूर के बारे में रोचक बातें

? ख़ुशी कपूर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी कपूर की छोटी बेटी हैं. जो श्रीदेवी जी की तरह दिखने में बहुत खूबसूरत है.

? ख़ुशी कपूर का जन्म 5 नवंबर 2000 को मुंबई, भारत में हुआ है. ख़ुशी वर्ष 2022 में पुरी में 22 साल की हो गई हैं.

? ख़बरों के मुताबिक, ख़ुशी कपूर वर्तमान में मुंबई के उत्तर पश्चिम लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी में एक अपार्टमेंट में रहती हैं.

? ख़ुशी कपूर के पिता का नाम बोनी कपूर है, जो एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता है. जिन्होंने 25 से ज्यादा फिल्म निर्माण की है.

? ख़ुशी कपूर की एक बड़ी बहन हैं, जो एक हिंदी फिल्म अभिनेत्री है, जिनका नाम जानवी कपूर है.

? ख़ुशी कपूर का एक सौतेला भाई और बहन भी हैं. जिनका नाम अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर है, जो ख़ुशी से उम्र में बड़े हैं.

? भाई अर्जुन कपूर एक फिल्म अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फ़िल्में की हैं.

? ख़बरों के मुताबिक, खुशी को मॉडलिंग में काफी इंटरेस्ट है और वो इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं. उसके बाद वे बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.

? श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि खुशी फिल्मों में आएंगी लेकिन पहले उसे अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी.

? बता दें कि खुशी कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं, यह भी चर्चा है कि करण जौहर खुशी कपूर को लॉन्च करेंगे.

? ख़ुशी कपूर इस समय अपनी बड़ी बहन “धड़क गर्ल जानवी कपूर” की तरह काफी चर्चाओं में हैं.

? ख़ुशी कपूर का पसंदीदा शौक नृत्य करना है और ख़ुशी कपूर का पसंदीदा गायक जस्टिन बीबर है.