Mahima Chaudhry : परदेस ने बनाया रातों रात स्टार

13 सितंबर को पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में जन्मीं महिमा चौधरी को बचपन से ही अभिनय का शौक था. डाउन हिल स्कूल से एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई पूरी की.

इसके बाद आगे की पढ़ाई यानी कॉलेज के लिए उन्होंने लोरेंटो स्कूल का रुख किया. लेकिन, स्कूलिंग के बीच में ही उन्हें एक्टिंग का ऐसा क्रेज चढ़ा कि बिना कुछ सोचे समझे उन्होंने पढ़ाई को टाटा बाय बाय कर दिया.

साल 1990 में उन्होंने पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने शाहरुख ऐश्वर्या के साथ पेप्सी का एड भी किया था.

सिनेमा में आसमान छू रहीं महिमा की जिंदगी में भी ऊंचाईयों से पहले कई उतार चढ़ाव आए. लेकिन, उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी.

परदेस में लीड एक्ट्रेस को कास्ट करने के लिए करीब 3000 लड़कियों का ऑडीशन ले चुके सुभाष घई को महिमा चौधरी मिली और उनकी तलाश पूरी हो गई.

महिमा का असली नाम ऋतु चौधरी था जिसे घई ने ही बदला था और शायद ये बदलाव उनके लिए बेहद लकी साबित हुआ और वो पहली फिल्म में ही स्टार बन गईं.

आपने वो तो सुना ही होगा कि कभी कभी जिंदगी बदलने वाला भी विलेन साबित हो जाता है. महिमा की जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही हुआ था.

किस्मत खोलने वाले सुभाष घई पर ही महिमा ने एक बड़ा इल्जाम लगाया था, ये किस्सा काफी चर्चा में भी रहा था. एक बार एक इंटरव्यू के दौरान महिमा ने डायरेक्टर सुभाष घई पर बड़ा आरोप लगाकर सबको शॉक में डाल दिया था.

उन्होंने कहा था कि सुभाष घई ने उनके खिलाफ साजिश रची, जिसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया. ऐसे में सिर्फ चार लोग थे जो उनके साथ खड़े थे.