जानिए कौन हैं दिविता राय? जो मिस यूनिवर्स 2022 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने रविवार रात एक भव्य समारोह में मिस दिवा यूनिवर्स 2022 का ताज दिविता राय को पहनाया. कर्नाटक की रहने वाली दिविता राय 2022 की मिस दिवा बनीं, इसके साथ ही वो आगामी मिस यूनिवर्स 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. आइए जानते हैं कौन हैं दिविता राय?

दिविता राय को रविवार शाम मुंबई में एक शानदार समारोह में मिस दिवा यूनिवर्स का ताज पहनाया गया. 23 साल की दिविता राय गहरे मैरून गाउन में प्यारी लग रही थीं.

दिविता राय मुंबई की रहने वाली हैं, जबकि उनका जन्म कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था. दिविता पेशे से आर्किटेक्ट हैं और मॉडलिंग भी कर चुकी हैं.

दिविता ने मुंबई के सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर में पढ़ाई की और उसी समय मॉडलिंग के अपने जुनून को करियर बनाने का फैसला किया.

दिविता को बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलना, गाने सुनना और पढ़ना भी पसंद है. बहुत कम लोग जानते हैं कि दिविता ने 2021 में मिस दिवा यूनिवर्स पेजेंट में भी भाग लिया था, उस समय हरनाज ने ये ताज अपने नाम किया था.

दिविता पिछले साल प्रतियोगिता में मिस दिवा 2nd रनर-अप थीं और उन्होंने फिर से इस खिताब को जीतने के लिए इस साल इवेंट में भाग लिया.

अपने एक इंटरव्यू में दिविता ने खुलासा किया कि बड़े होने के दौरान उन्होंने बहुत देश में बहुत ट्रैवल किया क्योंकि उनके परिवार को अलग-अलग शहर में रहना पड़ता था.

दिविता ने कहा कि यही कारण है कि वह किसी भी परिस्थिति में ढलने को अपनी सबसे बड़ी ताकत में से एक मानती हैं. उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत चेंज देखा है.

दिविता ने कहा, परिवर्तन से कभी न डरें, जीवन को अपनाएं और प्रत्येक क्षण को पूरी तरह से जिएं.' उनके पिता का भी मानना है कि पढ़ाई, तरक्की की कुंजी है.

दिविता ने कहा, 'मेरे पिता ने अपनी शिक्षा शक्ति का उपयोग अपनी वित्तीय स्थिति से बाहर निकलने और अपने परिवार को अच्छी लाइफ देने व खुद को सशक्त बनाने के लिए किया.'