Top 10 facts About Nita Ambani In Hindi
1- नीता अंबानी अपने दिन की शुरूवात 3 लाख रुपये की कॉफ़ी पीकर करती हैं.
2- नीता अंबानी कस्टमाइज़्ड लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं, जिसकी क़ीमत 40 लाख रुपये के क़रीब है.
3- नीता अंबानी 90 करोड़ की Audi A9 Chameleon से सफ़र करती हैं. उनके ड्राइवर की सैलरी 2 लाख रुपये महीना है.
4- नीता अंबानी 2.21 करोड़ का हैंड बैग इस्तेमाल करती हैं, उनके पास Jimmy Choo और Goyard के कई सारे बैग हैं.
5- नीता अंबानी ने ‘रिलाइंस इंडस्ट्रीज़’ के सीईओ के बेटे की शादी में भी 40 लाख रुपये की डिज़ाइनर साड़ी पहनी थी.
6- नीता अंबानी को लग्ज़री गाड़ियों का भी बेहद शौक है. उनकी पसंदीदा कार Maybach 62 है, जिसकी क़ीमत 10 करोड़ रुपये है.
7- नीता अंबानी अपनी किसी भी यात्रा के दौरान प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करती हैं, जिसकी क़ीमत 240 करोड़ रुपये है.
8- नीता अंबानी अपने स्टाइलिश व महंगे कपड़ों के लिए भी जानी जाती हैं. वो अपनी ड्रेस और जूते दूसरी बार नहीं पहनती हैं.
9- नीता अंबानी को ज्वेलरी का भी बेहद शौक है. वो सिर्फ़ वही ज्वेलरी पहनती हैं, जिसमें करोड़ों के डाइमंड लगे होते हैं.
10- नीता अंबानी जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड के ‘नॉरिटेक कप’ में कॉफ़ी पीती हैं. इस कप की क़ीमत 3 लाख रुपये है.
Learn more