बॉलीवुड में आने से पहले कुक की नौकरी करते थे Pankaj Tripathi

5 सितंबर 1976 को बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड गांव में जन्मे पंकज त्रिपाठी को बचपन से ही एक्टिंग में रुचि थी।

पिता का नाम (Father Name) - पण्डित बनारस तिवारी

माता का नाम (Mother Name) - हेमवंती तिवारी

पत्नी का नाम (Wife Name) - मृदुला तिवारी

बच्चे (Children) - एक बेटी - आशी त्रिपाठी

भाई-बहन (Siblings) - 4 भाई और 2 बहनें

अवार्ड (Award) - विशिष्ट सेवा पदक

नेटवर्थ - 5 मिलियन डॉलर

पहली फिल्म - रन 2004

पहला टीवी सीरियल - गुलाल 2010

पंकज त्रिपाठी कॉलेज के दौरान राजनीति में काफी सक्रिय थे। उन्होंने हिंदी से ग्रेजुएशन किया था और वह भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी का हिस्सा थे।

2004 में आई 'रन' में छोटा सा किरदार निभाने के बाद वह कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल में नजर आए। लेकिन उनकी किस्मत 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से चमकी।

2004 में आई 'रन' में छोटा सा किरदार निभाने के बाद वह कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल में नजर आए। लेकिन उनकी किस्मत 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से चमकी।

एक बार वह किसी आंदोलन में हिस्सा ले रहे थे, जिसके वजह से उन्हें एक हफ्ते तक जेल में रहना पड़ा था।

उन्होंने थिएटर से जुड़े रहने के लिए रात में होटल में काम करना शुरू किया और सुबह वह थिएटर में भाग लेते थे।