टीचरों से हो गई यह भारी चूक, 3 लाख बच्चे भुगतेंगे अंजाम; साइकिल-पोशाक की राशि पर संकट

टीचरों से हो गई यह भारी चूक, 3 लाख बच्चे भुगतेंगे अंजाम; साइकिल-पोशाक की राशि पर संकट

बिहार के तीन लाख से अधिक स्कूली बच्चे शिक्षकों की गलती का खामियाजा भुगतेंगे। उन्हें विभिन्न योजनाओं की राशि मिलने में संकट पैदा हो गया है। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्कूलों की ओर से बच्चों का सही डाटा अपलोड नहीं किया गया है।

ये मामले साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति योजनाओं की राशि वितरण के हैं। जिन बच्चों का ब्योरा पोर्टल पर गलत अंकित है, उनमें वह शामिल हैं, जिनकी हाजिरी 75 प्रतिशत से अधिक रही है। इन्हें राशि भुगतान की कार्रवाई चल रही है।

शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 66 लाख बच्चों के खाते में राशि का भुगतान कर दिया गया है, जबकि एक करोड़ 15 लाख बच्चों की सूची राशि भुगतान के लिए तैयार की गयी है।

छात्र-छात्राओं के नाम, माता का नाम, उम्र और बैंक खाता आदि गलत लिख दिये गये हैं। प्राथमिक कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की उम्र 20-22 साल भी लिखी गई है। पूर्व में दस लाख मामले पकड़ में आये थे। करीब सात लाख का ब्योरा अपडेट कर दिया गया है।

फरवरी अंत तक राशि भुगतान का लक्ष्य

विभाग का लक्ष्य है कि फरवरी महीने के अंत तक सभी एक करोड़ 15 लाख बच्चों के खाते में राशि का भुगतान कर देना है। इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि जिन बच्चों का पूरा ब्योरा नहीं है, उन्हें निरंतर राशि का भुगतान किया जा रहा है। जिनमें त्रुटि है उसे दुरुस्त कराने का प्रयास किया जाएगा। राज्य के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या एक करोड़ 80 लाख है।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *